Music

BRACKING

Loading...

जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता साक्षरता संबंधी आवश्यक गतिविधियों के संचालन हेतु अधिकारी नियुक्त


शिवपुरी कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षय कुमार सिंह द्वारा शिवपुरी जिले की विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता साक्षरता क्लब के साथ बैठक सहित अन्य आवश्यक गतिविधियों के संचालन हेतु संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अधिसूचित किया है। शिवपुरी जिले की विधानसभा क्षेत्रों के लिए सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अधिसूचित किया गया है।
उक्त अतिरिक्त सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले शैक्षणिक संस्थानों के मतदाता साक्षरता क्लब के साथ नियमित बैठके आयोजित करना, शैक्षणिक संस्थानों में संभावित युवा मतदाताओं का त्रैमासिक डाटा प्राप्त करना, युवा मतदाताओं को नामांकन एवं पंजीकरण के लिए जागरूक करना, पुनरीक्षण गतिविधियों के दौरान विशेष शिविर आयोजित करना, एनव्हीएसपी, व्हीएचए, व्हीपी आदि ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से मतदाता के रूप में पंजीकरण करने के लिए अग्रिम दावों को दर्ज करने के लिए प्रोत्साहित करना, ऐसे क्षेत्र जहां इंटरनेट की खराब पहुंच है, वहां भौतिक रूप से फार्म जमा करना, स्वीप गतिविधियां आयोजित करना आदि दायित्वों का निर्वहन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ