बताया जा रहा है कि फर्रुखाबाद में एसपी कार्यालय में एक हिस्ट्रीशीटर अजब गजब तरीके से आत्मसमर्पण करने पहुंचा। उसके हाथ में एक तख्ती थी जिसपर लिखा था, ‘साहब मैं बेकसूर हूं, आम नागरिक की तरह जिंदगी जीना चाहता हूं’। जिले के टाप टेन बदमाश के साथ उसकी मां भी मौजूद थी, जिसने बताया कि उसके बेटे मंदिर में सुधरने की सौगंध खाई है। इसके बाद एसपी ने उसे किसी के द्वारा बेवजह परेशान नहीं किए जाने का आश्वासन दिया है।
वीओ:-- मोहल्ला अंगूरी बाग निवासी आदित्य कुमार राजपूत उर्फ बादल के खिलाफ शहर कोतवाली, मऊदरवाजा व राजेपुर थाने में गंभीर धाराओं के नौ मुकदमे दर्ज हैं। वह कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है और टापटेन बदमाशों की सूची में शामिल है।
मां के साथ आया एसपी कार्यालय
वह अपनी मां लौंगश्री के साथ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के कार्यालय पहुंचा। वह हाथ में तख्ती लिए था। जिसमें लिखा था, ‘साहब मैं बेकसूर हूं, आम नागरिक की तरह जिंदगी जीना चाहता हूं’।
कुल 9 मुकदमे दर्ज होने की बात बताई
आदित्य ने पुलिस अधीक्षक को संबोधित शपथ भी दिया, जिसमें उसने कहा है कि उसके खिलाफ कोतवाली में चार, मऊदरवाजा थाने में तीन व राजेपुर थाने में दो मुकदमे दर्ज हैं। सभी मुकदमों में न्यायालय से उसे जमानत मिली है। वह शांतिपूर्वक रहना चाहता है कोई अपराध नहीं करेगा। पुलिस का सहयोग करेगा।
एसपी का आश्वासन
मामले पर एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि एक हिस्ट्रीशीटर अपनी मां के साथ अपराध छोड़ने की बात कहकर एफिडेविट देने आया था। अगर वह अपराध मुक्त जीवन जीना चाहता है तो पुलिस पूरा सहयोग करेगी।
महाकाल मंदिर में दिया है वचन
मां लौंगश्री ने अपने प्रार्थना पत्र में
कहा है कि पुत्र ने महाकाल मंदिर में उन्हें वचन दिया है कि वह आपराधिक गतिविधियों से दूर रहेगा।
0 टिप्पणियाँ