Music

BRACKING

Loading...

भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वी जयंती ग्राम डोंगाकोहरौद पामगढ़ मनाया गया


भारत रत्न लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वी जयंती समारोह ग्राम डोंगाकोहरौद पामगढ़ में रविवार दिनांक 04/12/22 को आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित बिलासपुर के अध्यक्ष श्री प्रमोद नायक जी, अध्यक्षता श्रीमती ज्योति किशन कश्यप सदस्य खाद्य आयोग छग, विशिष्ट अतिथि श्री व्यास कश्यप अध्यक्ष मंडी नैला,श्री सुरेश वर्मा उपाध्यक्ष प्रदेश व्यापारी प्रकोष्ठ, प्रदेश उपाध्यक्ष छ ग कन्नौजिया कुर्मी समाज शिवरीनारायण श्री शैलेन्द्र कौशिक, एवं प्रदेश सचिव श्री पी एल कौशिक,पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री कृष्ण कुमार सिंगसार्वा,श्री बिसुन कश्यप पूर्व सदस्य पि वर्ग आयोग छग, श्री चंद्रशेखर कश्यप जी अध्यक्ष अथरिया कुर्मी समाज, श्री संतोष नायक भाटापारा जी, गुहाराम कश्यप रहे,

कार्यक्रम का शुभारंभ सरदार पटेल के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित माल्यार्पण कर किया गया, स्वागत भाषण में श्री कौशिक ने पटेल जी को सच्चा राष्ट्रभक्त व अखण्ड भारत का निर्माता बताया,श्री व्यास कश्यप ने सरदार पटेल को दृढ़ निश्चयी एवं नेतृत्वकर्ता बताया व समाज के मतभेदों को दूर करने का आह्वान किया,बिसुन कश्यप ने साधारण किसान परिवार में जन्मे श्री पटेल को अदम्य साहसी कहा, श्री सुरेश वर्मा जी ने पटेल के जीवन संबंधी बाते बताई, मुख्य अतिथि श्री प्रमोद नायक ने युवाओं को आगे आने व बेहतर भविष्य हेतु आह्वान किया अध्यक्ष ज्योति किशन ने समाज को एकजुट होकर कार्य करने हेतु आह्वान किया, कार्यक्रम में डॉ उमेंद कश्यप,कोमल सिंगसार्वा अध्यक्ष सेवा सह पकरिया,जागेश्वर कश्यप सरपंच झूलन, अमृत लाल कश्यप, संतोष कौशिक, कांति कौशिक,लव कौशिक, मिठाईलाल,गोपीनाथ,पवन कौशिक,ईश्वर कौशिक, श्यामलाल कश्यप, धनीराम, संदीप कौशिक,कृपाल कश्यप, संजू कौशिक , मनोज कौशिक रूपेश कौशिक, रमेश कश्यप,ननकी, अनिरुद्ध कौशिक,रामचंद्र, राजेन्द्र कौशिक साखीराम,बालूराम, कमलेश कश्यप, छोटे लाल,जीतू कौशिक,शिवा कौशिक, गोपाल कौशिक, शिखरकौशिक गौरीशंकर, सीताराम कौशिक,रवि कौशिक , प्रदीप कौशिक,खोलबहरा, रोहित कौशिक,लाला कौशिक,नरेश मोहनलाल, नर्मदा बाई,पुनीबाई मोहनमति,कचन्दहीन,बलराम कश्यप, गजेन्द्र कौशिक, गोकुल कश्यप, राकेश,सम्मेलाल,अनंदराम कृष्ण कुमार, दरसराम, रामावतार शिवकुमार शिवचरण नकुल साहू,राजाराम,कनकराम, सीताराम पटेल, बद्रीनाथ, रामकुमार, नंदकुमार, गंगाराम,कमल कश्यप,पंकज, सौम्य आदि सैकड़ों लोगो की उपस्थिति में अतिथियो एवं जनसमूह का आभार प्रदर्शन अध्यक्ष श्री संतोष कौशिक ने किया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ