Music

BRACKING

Loading...

पिछोर में मतदान केंद्रों को लेकर राजनीतिक दलों की बैठक संपन्न

 


शिवपुरी,  भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार शिवपुरी जिला कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी के निर्देशन में पिछोर अनुविभागीय एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी विधानसभा पिछोर अरविन्द शाह द्वारा मतदान केंद्रों की युक्तिकरण के संबंध में राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की एक बैठक 13 जून प्रातः 10.30 बजे पर नवीन एसडीएम कार्यालय पिछोर में आयोजित की गई। बैठक के दौरान पिछोर तहसीलदार शिवशंकर सिंह गुर्जर सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहित विभिन्न  राजनीतिक दल के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
एसडीएम शाह ने बैठक के दौरान द्वितीय संक्षिप्त विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 31 अगस्त तक मतदाता सूची में नाम जोड़े जाएंगे। निर्वाचक नामावली के प्रकाशन उपरांत 31 अगस्त तक दावे आपत्तियां ली जाएंगी तथा नाम जोड़ने एक विशेष कैंप लगाए जाएंगे। यह कैंप 12 एवं 13 अगस्त तथा 19 एवं 20 अगस्त को आयोजित होंगे। दावे आपत्तियों का निराकरण 22 सितंबर को किया जाएगा। निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को होगा।
एसडीएम द्वारा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अपील की है कि 18 वर्ष की आयु के युवाओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने हेतु बीएलओ का सहयोग करें। उन्होंने बताया कि 1 अक्टूबर 2023 की अर्हता के आधार पर मतदाता सूची तैयार की जा रही है। उक्त दिनांक को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वालों के नाम मतदाता सूची में जुड़ जाएंगे। साथ ही मतदान केन्द्रों के युक्तियुक्तकरण के संबंध में प्रस्तुतीकरण करते हुए बताया कि विधानसभा पिछोर 26 में 76 मतदान केंद्रों को नवीन संशोधन किया है।
सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तहसीलदार शिव शंकर गुर्जर द्वारा बताया कि आयोग के निर्देशानुसार ऐसे मतदान केंद्र जो 2 किलोमीटर से अधिक दूरी पर है तथा एक मतदान केंद्र पर 1450 से अधिक मतदाता हों तो नए मतदान केंद्र गठन तथा अन्य मतदान केंद्र से में शिफ्टिंग का प्रस्ताव आयोग को भेजा जा सकता है। इसके अलावा क्षतिग्रस्त भवन मतदाताओं की सुविधा अनुसार मतदान केंद्रों में परिवर्तन एवं संशोधन के प्राप्त प्रस्ताव की बैठक में समीक्षा की गई तथा राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से सुझाव लिए गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ