नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिले के अमरवाड़ा के शासकीय स्नातक महाविद्यालय में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में आज "वसुधैव कुटुम्बकम के लिये योग" की थीम पर सामूहिक योग कार्यक्रम संपन्न हुआ । इस कार्यक्रम में सहभागिता के पूर्व मध्यप्रदेश योग आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गई वेब लिंक में पंजीयन कराया गया।
शासकीय स्नातक महाविद्यालय अमरवाड़ा के प्राचार्य डॉ.शिवचरण मेश्राम ने बताया कि सामूहिक योग कार्यक्रम में योग प्रशिक्षकों व योग साधकों ने योग प्रोटोकॉल 2023 के अनुसार आसन व प्राणायाम का अभ्यास कराते हुये इनके लाभ से भी अवगत कराया । कार्यक्रम में महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष श्री प्रदीप साहू व अन्य सदस्यों, योग साधकों, प्रशिक्षकों, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, एनसीसी के कैडेट्स, एनएसएस के स्वयं सेवक, विद्यार्थीगण और महाविद्यालयीन अधिकारियों व कर्मचारियों ने सहभागिता कर योग किया । प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय के अचीवर्स/उत्कृष्ट योग करने वाले विद्यार्थियों को मोटिवेट भी किया गया ।

0 टिप्पणियाँ