Music

BRACKING

Loading...

सम्‍पूर्ण मानवता के लिए योग जरूरी-सांसद डॉ.के.पी.यादव

नवम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर स्‍वामी विवेकानंद स्‍कूल में हुआ आयोजन



शिवपुरी,  सम्‍पूर्ण मानवता के लिए योग करना जरूरी है। शरीर को स्‍वस्‍थ रखने के लिए हमें प्रतिदिन योग करना चाहिए। इस आशय के विचार क्षेत्रीय सांसद डॉ.के.पी.यादव ने बुधवार को जिला मुख्‍यालय स्थित स्‍वामी विवेकानंद हायर सेकेण्‍डरी स्‍कूल में आयोजित नवम् अंतर्राष्‍ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम के अवसर पर व्‍यक्‍त किये।
भारत सरकार के आयुष मंत्रालय द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार राज्य शासन के निर्णयानुसार नवम् अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में 21 जून 2023 को प्रातः 6 बजे से योग कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक रूप से बडी संख्‍या में लोगों ने एक साथ योग-प्राणायाम किया। कार्यक्रम में प्रभारी कलेक्‍टर डॉ.नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, नगरपालिका अध्‍यक्ष नीरज मनोरिया, अपर कलेक्‍टर जी.एस.धुर्वे, सांसद प्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, शिक्षक, स्‍कूली बच्‍चे एवं गणमान्‍य नागरिक उपस्थित थे।
सांसद डॉ.यादव ने कहा कि निरोग रहने के लिए हमें योग का सहारा लेना आवश्‍यक है। योग करने से शरीर के साथ-साथ मन मस्तिष्‍क प्रसन्‍नचित रहता है। योग बीमारी से लड़ने में सहायक सिद्ध होता है। हम सभी प्रण करें कि प्रतिदिन योग करेगें और शरीर को स्‍वस्‍थ रखेगें।
प्रधानमंत्री, उपराष्‍ट्रपति, राज्‍यपाल एवं मुख्‍यमंत्री के संबोधन का हुआ लाईव प्रसारण
 जिले में सामूहिक योग कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, उपराष्‍ट्रपति जगदीप धनखड, राज्‍यपाल मंगूभाई पटेल, मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर दिये गये उद्बोधन व संदेश का सीधा प्रसारण हुआ।   जिसे उपस्थितजनों द्वारा देखा एवं सुना गया। साथ ही जबलपुर से लाईव प्रसारण के माध्‍यम से उपस्थितजनों द्वारा योग के विभिन्न आसन चालन क्रियाएं, प्रतिचालन, ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, अर्धउष्ट्रासन, शशांकासन, उत्तानमंडूकासन, वक्रासन, मकरासन, भुजंगासन, शलभासन सेतुबंधासन, उत्पानपाद आसन, अर्धहलासन, पवनमुक्तासन, श्वासन, नाड़ीशोधन/अनुलोमविलोम प्राणायाम, शीतली प्राणायाम, भ्रामरी प्राणायाम तथा ध्यान योग किया गया।
आयुष विभाग ने लगाई प्रदर्शनी
जिला स्‍तरीय कार्यक्रम स्‍थल पर आयुष विभाग द्वारा आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई। प्रदर्शनी का अवलोकन सांसद डॉ.के.पी.यादव सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा किया गया। योग दिवस के अवसर पर कृषि विभाग द्वारा श्श्रीअन्नश् का स्टॉल लगाया गया जिसमें दलिया, खिचड़ी और पारंपरिक बुंदेली भाषा मे महेरी कहे जाने वाली पौष्टिक आहारों का सभी के साथ आनंद लिया।
भारत सरकार के कृषि मंत्रालय  द्वारा श्रीअन्न योजना के नाम से सुपर फूड्स को प्रोत्साहित किया जा रहा है।
इस अवसर पर सासंद प्रतिनिधि तीर्थनारायन शर्मा, आशुतोष देवलिया, अनिल रघुवंशी कुकरेठा, डॉ.जयमण्डल सिंह यादव, भाजपा मीडिया प्रभारी डॉ हरवीर सिंह यादव,अरुण अग्रवाल सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ