जांजगीर-चांपा 06 जुलाई 2023/ कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशन में जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों में निवास करने वाले आमनागरिकों की शिकायतों, समस्याओं आदि के निराकरण के लिए विभिन्न ग्राम पंचायत स्तर पर लोगों के नजदीक पहुंचते हुए प्रशासन तुंहर द्वार अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा आमजन से प्राप्त होने वाले आवेदनों का निराकरण किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज जिले के विकासखंड बलौदा के ग्राम पंचायत चारपारा में प्रशासन तुंहर द्वार अभियान शिविर का आयोजन किया गया। प्रशासन तुंहर द्वार अभियान अंतर्गत आयोजित शिविर में कुल 123 आवेदन प्राप्त हुए। शिविर में 20 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया। शिविर में पंचायत विभाग के 52, राजस्व विभाग के 17, शिक्षा विभाग के 8, विद्युत विभाग के 11, खाद्य विभाग के 23, महिला एवं बाल विकास विभाग के 2, वन विभाग के 1 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इस अवसर पर सदस्य भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल श्रीमती मंजू सिंह, पूर्व विधायक श्री चुन्नीलाल साहू, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती नम्रता कन्हैया राठौर, पूर्व जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री कन्हैया राठौर, जनपद सदस्य, संबंधित ग्राम पंचायत सरपंच, विभिन्न जनप्रतिनिधि, एसडीएम श्री विक्रांत अंचल, सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ