Music

BRACKING

Loading...

शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते -प्रोफेसर डॉ हीरालाल शर्मा

 सेवानिर्वित शिक्षक अरुण कुमार कश्यप जी का स्वागत करते हुए शासकीय नवीन महाविद्यालय बिर्रा के प्राचार्य डॉ हीरालाल शर्मा

बिर्रा - संकुल केंद्र बिर्रा में शैक्षिक समन्वयक अरूण कुमार कश्यप जी के सेवानिवृत्त होने पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिर्रा परिवार द्वारा एक सादे समारोह में विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शासकीय महाविद्यालय बिर्रा के प्राचार्य डॉ हीरालाल शर्मा जी बतौर अतिथि थे। उन्होंने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते बस शासकीय सेवा से निवृत्त होकर समाज व जनसेवा के कार्यों में लगे रहते हैं।

कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं

विद्यालय परिवार के इस विदाई समारोह में जनप्रतिनिधि एकादशिया साहू जी,मणीलाल कश्यप जी, सुदीप पाल,देवचंद यादव, शत्रुघन निषाद, प्राचार्य एफ एल साहू, प्रधानपाठक संतोष कुमार यादव, रश्मि तिवारी,मनीष बेबी चौहान, रामकिशोर देवांगन , घनश्याम देवांगन , नागेश देवांगन का भी सम्मान उनके उच्च वर्ग शिक्षक में पदोन्नत होकर मिडिल स्कूल बिर्रा आने पर सम्मान भी किया गया । इसमें मनोज तिवारी कीर्तन कश्यप , फिरतुराम पटेल , सनद् वर्मा , जयराम बघेल , प्रेम सागर कश्यप , कु उषा पटेल , मनीषा बेबी चौहान रश्मि खरे , श्रीमती सीता सूर्यवंशी , सरोजनी डड़सेना , तिवारी मेम , संतोष यादव हॉयर सेकेंडरी एवं मिडिल स्कूल के समस्त शिक्षक शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे ।

सेवानिर्वित शिक्षक अरुण कुमार कश्यप जी का स्वागत करते हुए प्राचार्य शाहासे स्कूल बिर्रा एफ एल साहू 

      साथ विद्यालय परिवार के स्टाप शामिल हुए। कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार तिवारी व्याख्याता ने किया। विद्यालय परिवार द्वारा सेवानिवृत्त शिक्षक अरूण कुमार कश्यप जी को फुलमाला,शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह स्वरूप रामायण डायरी देकर सम्मानित किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ