Music

BRACKING

Loading...

आदिवासी क्षेत्रों में दस्तक अभियान के दौरान विशेष ध्यान दें- कलेक्टर

स्वास्थ्य विभाग की डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक संपन्न



शिवपुरी,   
स्वास्थ्य विभाग द्वारा 18 जुलाई 2023 से प्रारंभ किए जा रहे दस्तक अभियान तथा 07 अगस्त 2023 से प्रारंभ होने जा रहे मिशन इन्द्रधनुष के प्रथम चरण की तैयारियों की समीक्षा के लिए डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
बैठक में कलेक्टर शिवपुरी ने आदिवासी क्षेत्रों में दस्तक अभियान के दौरान विशेष ध्यान देने के साथ रिसर्च पेपर तैयार करने के निर्देश दिए। जिससे साधारण क्षेत्रों और आदिवासी क्षेत्रों में दस्तक अभियान के दौरान आयोजित गतिविधियों का अंतर एवं लाभ समझे जा सकें। बैठक में महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा शिक्षा विभाग के जिला एवं विकासखंड स्तर के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।
बैठक में कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने जिला शिक्षा अधिकारी एवं महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कि स्कूल एवं आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आयरन फोलिक एसिड की टेबलेट एवं सिरप की उपलब्धता तथा वितरण सुनिश्चित किया जाए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा एबीडी के माध्यम से प्रत्येक गांव में आवश्यक दवाइयां पहुंचाई जाएं जिससे आशाओं तथा उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। मिशन इन्द्र धनुष का संचालन गुणवत्ता पूर्ण किया जाए प्रत्येक छूटे बच्चे का टीकाकरण हो यह सुनिश्चित किया जाए। हेपेटाइटिस की जांच प्रत्येक एचडब्लूसी पर हो। इसमें सीएचओ की जवाबदेही सुनिश्चित की जाए। डायरिया के केस सामने आए उससे पहले ही दस्तक अभियान के माध्यम से घर-घर ओआरएस के पैकेट वितरण हो जाएं यह सुनिश्चित किया जाए। इसमें नरवर के उन क्षेत्रों का विशेष ध्यान रखा जाए जो अति बारिश के कारण संपर्क से कट जाते हैं वहां पहले से ही आवश्यक औषधि की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। एनीमिया मुक्त भारत अभियान के दौरान आदिवासी क्षेत्रों में हर बच्चे की जांच हो, उनका पृथक से सूचीकरण किया जाए।
कलेक्टर रविन्द्र कुमार चौधरी ने बैठक में कहा कि मौसमी बीमारियों का कारण विषाणु हैं, जो हाथों के माध्यम से शरीर के अंदर पहुंचते हैं इसलिए हैंड वॉश के स्टेप का मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जाए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन ने बताया कि म.प्र. शासन के निर्देश पर शिवपुरी जिले में दस्तक अभियान के प्रथम चरण का शुभारंभ 18 जुलाई को किया जा रहा है। दस्तक अभियान 31 अगस्त तक चलाया जाएगा। इस अभियान के दौरान 11 प्रकार की गतिविधियों पर स्वास्थ्य विभाग का ध्यान केन्द्रित रहेगा। डिस्ट्रिक्ट टास्क फोर्स की बैठक में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दस्तक अभियान एवं मिशन इंद्रधनुष को लेकर की गई तैयारियों के साथ जिसमें ब्लॉक स्तर तक प्रशिक्षण पूर्ण होने के साथ आवश्यक संसाधन एवं उपलब्धताओं का ब्यौरा भी प्रस्तुत किया गया।
बैठक में मुख्य रूप से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.पवन जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर, डीपीओ देवेंद्र कुमार सुंदरियाल, डीएचओ डॉ.अलका त्रिवेदी, डॉ.आशीष व्यास, लालजू शाक्य सहित समस्त ब्लाक के सीबीएमओ, सीडीपीओ, वीपीएम, बीसीएम, बीईई, उपस्थित थे।

दस्तक अभियान का आधार होगीं यह 11 गतिविधियां
18 जुलाई से प्रारंभ हो रहे दस्तक अभियान के अंतर्गत समुदाय में बीमार बच्चों की पहचान एवं उपचार, कुपोषण की पहचान एवं उपचार, एनीमिया ग्रस्त बच्चों की पहचान एवं उपचार, दस्त रोग उपचार, ओआरएस वितरण, शिशु पोषण आहार, बाल्यकालीन निमोनिया की पहचान एवं प्रबंधन, विटामिन ए अनुपूरण, जन्मजात विकृति की पहचान एवं उपचार, 5 वर्ष तक के बच्चों में श्रवण बाधित एवं दृष्टि दोष, एसएनसीयू एवं एनआरसी से डिस्चार्ज बच्चों का फालोअप, छूटे हुए बच्चों का टीकाकरण आदि गतिविधियों के माध्यम से 5 बर्ष तक के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण सेवायें प्रदान की जाएंगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ