शिवपुरी जनपद पंचायत सभागार में मतदाताओं को जागरूक करने ईवीएम का प्रदर्शन केंद्र बनाया गया
जिला पंचायत सीईओ और एसडीएम रहे मौजूद
जिला पंचायत सीईओ और एसडीएम रहे मौजूद
शिवपुरी जनपद पंचायत कार्यालय के सभागार में बुधवार को ईवीएम एवं वीवीपैट प्रदर्शन किया गया। इस दौरान यहां पर मतदाताओं को ईवीएम मशीन किस तरह से काम करती है वीवीपैट का क्या महत्व है। इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई। साथ ही मतदान की प्रक्रिया को भी डेमोंसट्रेशन के माध्यम से समझाया गया। शिवपुरी जनपद पंचायत के सभागार में इस अवसर पर जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी, शिवपुरी एसडीएम अंकुर रवि गुप्ता, शिवपुरी जनपद पंचायत के सीईओ गिर्राज शर्मा सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
जनपद पंचायत सभागार में ईवीएम प्रदर्शन केंद्र प्रारंभ किया गया है। इस प्रदर्शन का उद्देश्य मतदाताओं को मत डालने के लिए जागरूक करना है। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्धारित केन्द्र पर ईवीएम का प्रदर्शन कर मतदाताओं को जागरूक किया गया। ईवीएम से मतदान करने की प्रक्रिया को समझाया गया तथा नए जुड़े मतदाताओं का इन मशीनों द्वारा वोटिंग कैसे कराई जाती है, इसकी जानकारी दी गई। इस मौके पर जिला पंचायत के सीईओ उमराव सिंह मरावी ने मतदाताओं से अपील की है कि ईवीएम एवं वीवीपैट डेमोंट्रेशन सेंटर पर मॉक पोल सहभागी बने। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अनुविभागीय स्तर पर ईवीएम एवं वीवीपैट डेमोंट्रेशन सेंटर की स्थापना शिवपुरी जनपद सभागार में है।
इस मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम में एसडीएम अंकुर रवि गुप्ता, शिवपुरी जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा, नायब तहसीलदार पूजा यादव, एसडीएम निर्वाचन शाखा प्रभारी संजय कुमार दुबे, सहायक निर्वाचन शाखा प्रभारी ऋषभ चंद्र जैन, विशाल शर्मा, निर्वाचन सहयोगी कर्मचारी अनिल आर्य, शिक्षक अरुण बौद्ध सहायक ग्रेड 3 और शिवपुरी जनपद पंचायत और तहसील कार्यालय के कर्मचारीगण मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ