शिवपुरी, लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ पोहरी विधानसभा क्षेत्र में स्थित सीएम राइज स्कूल पोहरी के भवन के भूमिपूजन कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने 27 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत के स्कूल भवन का भूमिपूजन किया। इस दौरान विशिष्ठ अतिथि के रूप के भाजपा मडंल अध्यक्ष अशुतोष जैमिनी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य केशव सिह तोमर, तहसीलदार अजय परसेडिया सहित अन्य स्कूल स्टॉफ सहित स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
लोक निर्माण विभाग राज्यमंत्री सुरेश धाकड़ ने कहा कि हमारी सरकार आपको जल्द ही भव्य सर्वसुविधायुक्त स्कूल भवन बनाकर देंगी। उन्होंने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन के साथ ही बच्चों को अत्याधुनिक तरीके से रोजगारपरक शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए सीएम राइज स्कूल की शुरुआत मध्यप्रदेश से की गई है। उन्होंने कहा कि अब देश के लिए अपनी जान लुटाने वाले आदर्श पुरुषों के साथ ही सत्य प्रसंगों की शिक्षा से अवगत कराते हुए बच्चों को दी जाएगी।
0 टिप्पणियाँ