शिवपुरी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उमराव सिंह मरावी एवं अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी महेन्द्र कुमार जैन के निर्देशन में जिले में फोटो निर्वाचन नामावली का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके तहत आज कलापथक दल द्वारा शिवपुरी के ग्राम खोरघार में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शिक्षक-शिक्षिकाएं, छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय ग्रामीणजन उपस्थित थे।
कलापथक दल के प्रमुख कलाकार श्री विनोद श्रीवास्तव ने कार्यक्रम के माध्यम से गांव के समस्त युवा मतदाताओं से मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि गांव के ऐसे युवक जो 18 साल की आयु पूरी कर चुके है वह अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिये आवेदन करें। इसके लिए बीएलओ नजदीकी मतदान केंद्र पर उपस्थित रहेंगे।उन्होंने स्कूल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं को भी समझाया कि अपने परिवार के सदस्य एवं आस पड़ोस में रहने वाले लोग जो 18 वर्ष पूर्ण कर चूके है, उन्हें मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए कहें। उन्होंने छात्र-छात्राओं को समझाया कि अपने परिवार में सभी मतदाताओं को मतदान करने के समझाइस दें। हम अपने मत के प्रयोग से लोकतंत्र को मजबूत एवं शक्तिशाली बना सकते है। इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को अपने आसपास स्थित नवीन मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का संकल्प भी दिलाया।
0 टिप्पणियाँ