(केंद्रीय विद्यालय देव पब्लिक स्कूल बिर्रा में मनाया गया शाला प्रवेश उत्सव)
बिर्रा-केंद्रीय विद्यालय देव पब्लिक स्कूल बसंतपुर बिर्रा में शनिवार को प्रवेश उत्सव मनाया गया। कक्षा पहली में नव प्रवेश छात्र छात्राओं को तिलक एवं गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत मुख्य अतिथि मनोज कुमार तिवारी, देव पब्लिक स्कूल बसंतपुर (बिर्रा) के संचालक दिनेश चंद्रा विशिष्ट अतिथि के रूप से उपस्थित गीता प्रसाद तिवारी, पूर्व संकुल समन्वयक लखन लाल कश्यप ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन करके किया।
कार्यक्रम में उपस्थित नवप्रवेशी विद्यार्थीप्राथमिक एवं मिडिल विभाग के बच्चों ने बहुत सुंदर स्वागत गीत गाकर अतिथियों एवं अभिभावकों का स्वागत किया। शाला प्रवेश उत्सव में केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य अनिल सिंह ने स्वागत भाषण दिया उन्होंने केंद्रीय विद्यालय बसंतपुर (बिर्रा) के सभी नए सदस्यों का स्वागत किया और कहा कि बच्चों के लिए हमारा विद्यालय शिक्षा का मंदिर जैसा है, विद्यालय बच्चों को एक नई दिशा देती हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यातिथि मनोज कुमार तिवारीउन्होंने पालकों को अवगत कराया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत आधारभूत साक्षरता और अंक ज्ञान का जो लक्ष्य दिया गया है उसे हम पूरा करने में प्रतिबद्ध है। साथ ही उन्होंने यह उम्मीद जताई कि पालक पूरे साल भर विद्यालय की गतिविधियों में सक्रिय रुप से सहयोग करेंगे और विद्यालय द्वारा बुलाए जाने पर अपना सहयोग देंगे।
सेवानिर्वित्त प्रधान पाठक गीता प्रसाद तिवारी ने उम्मीद जताया कि इस विद्यालय में निश्चित रूप से हमारे बच्चों का सर्वांगीण विकास के साथ देव पब्लिक स्कूल क्षेत्र में बहुत जल्द आगे बढ़ेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मनोज कुमार तिवारी ने कहा कि नवीन छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति अनुशासित रहने और अपने उज्जवल भविष्य में अच्छे कामों के प्रति अग्रसर होने की आह्वान किया गया।
देव पब्लिक स्कूल बसंतपुर बिर्रा के संचालक दिनेश चंद्रा ने कहा
श्री संचालक ने इस बात पर जोर दिया कि बच्चे हमारे व्यवहार से, हमारे दैनिक गतिविधियों से सीखते हैं इसीलिए हमें एक आदर्श पालक की तरह व्यवहार करना चाहिए। इस अवसर पर मनोज कुमार तिवारी, गीता प्रसाद तिवारी, लखन लाल कश्यप, दुष्यंत कश्यप, दिलेराम पटेल (सरपंच प्रतिनिधि बसंतपुर), डायरेक्टर दिनेश कुमार चंद्रा, प्राचार्य अनिल सिंह , प्राइमरी कोऑर्डिनेटर्स- प्रताप बैक , प्री प्राइमरी कोऑर्डिनेटर्स -चंद्रप्रभा सर्वा, टीचर लीना शाह ,श्वेता ,दीपशिखा कुल्लू, शुभा टोप्पो , कोराम, शोभा तिवारी, दीपशिखा, राशि कश्यप, सुप्रिया पैक, देवंती केंवट सहित भारी संख्या में अभिभावक छात्र छात्राएं उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ