आयोजक एस्पायर ग्रुप के साथ में टॉप टेन के विद्यार्थी
बिर्रा एस्पायर ग्रुप द्वारा विगत मार्च में आयोजित राज्य स्तरीय निशुल्क नवोदय प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल अधिकांश परीक्षार्थियों ने सफलता के झंडे गाड़े। उक्त परीक्षा में 520 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे जिसमें से 60 विद्यार्थियों का चयन चिस्दा नवोदय विद्यालय जांजगीर-चांपा में हुआ है ।करीब 25 परीक्षार्थियों का चयन अन्य जिले के नवोदय विद्यालय में भी हुआ है। आकलन परीक्षा के शीर्ष 10 परीक्षार्थियों को 10,000 से लेकर 1000 रुपया से पुरस्कृत किया गया था शेष 50 विद्यार्थियों को मेडल एवं प्रशस्ति पत्र का वितरण भव्य समारोह में किया गया था ।एस्पायर ग्रुप के दुष्यंत कश्यप ,बुधेश्वर कश्यप, मूलचंद देवांगन, कमलेश गुप्ता ,मनीष बैष्णव, राजू देवांगन ने विद्यार्थियों की इतनी बड़ी तादाद में नवोदय में चयनित होने पर प्रसन्नता व्यक्त किया। एस्पायर कोचिंग सेंटर घिवरा के संचालक दुष्यंत कश्यप ने 5 बच्चों को विशेष कोचिंग देकर नवोदय में चयन कराया है जिसमें लीना कश्यप, यश कश्यप ,हिमांशु कश्यप, राजीव रंजन कश्यप एवं हर्षिता पटेल का नाम सम्मिलित है इसके अतिरिक्त इस परीक्षा से प्रेरित होकर स्तुति देवांगन कु.कृतिका, लक्ष्य यादव ,महिमा सिंगसार्वा अंश चंद्रा ,हर्षिता बरेठ, ओम कटकवार, जिज्ञासा यादव ,अपेक्षा चंद्रा, अनुपम सिंह ,अमित खुटे, वीर खूँटे,जतिन लहरे, रागिनी चंद्रा ,यामिनी सिदार, वीर प्रताप सिंह, हेतराम कुर्रे, दृष्टि पवार, काव्या कश्यप, केसरी नंदन ,अपेक्षा देवांगन, दीक्षांत भारती, अंकन मिरी, डोरेश साहू, योगेश चंद्रा, विनय कुमार ,आलोक सोनी, सौम्य कांत, समीर कुमार, कृतिक कर्ष ,पवन साहू, ख्याति देवांगन, अजय कुमार, इति साहू ,किरण नाविक, ऋषभ साहू,डिंपल जायसवाल ,योशिप साहू, तुर्वशु, जानू साहू ,प्रणव खुटे, आलिया वारे, रेयांश सोनवानी, दृष्टि टंडन, सिद्धांत लहरे ,अंशिका बर्मन, आदित्य पंकज, अमोस आदिले,रचना सिदार, क्रियान्त कुश्राम ,का चयन चिस्दा नवोदय विद्यालय में हुआ है। रायपुर जिला से दीपिका सेन ,तान्या साहू, जिज्ञासा वर्मा ,ज्योति वर्मा गरिमा वर्मा, हर्ष पाल, अंशिका सोनवानी का चयन हुआ है।
0 टिप्पणियाँ