Music

BRACKING

Loading...

एनसीसी कैडेट शिविरों के आयोजन हेतु राशन सामग्री के लिए निविदा 25 अगस्त तक आमंत्रित



शिवपुरी,  35 म.प्र.बटालियन एनसीसी शिवपुरी केन्द्रीय शासन एवं म.प्र.शासन का संयुक्त संस्थान है। इस बटालियन के अंतर्गत एनसीसी कैडेटों के शिविर 26 अगस्त से 4 सितम्बर 2023 की अवधि में सरस्वती विद्यापीठ शिवपुरी में आयोजित किया जाएगा।
कमान अधिकारी कर्नल सुदीप्तो घोष ने बताया कि उक्त शिविर में भाग ले रहे एनसीसी कैडेटों एवं स्टाफ के भोजन व्यवस्था हेतु राशन सामग्री के लिए कोटेशन एवं नमूने (निविदा) आमंत्रित किये गए है। संबंधित निविदा 25 अगस्त तक सिंधिया छत्री के पास स्थित सिंचाई विभाग 10 स्यूट हॉस्टल, 35 म.प्र. बटालियन एनसीसी में बंद लिफाफे में जमा कर सकते है। अधिक जानकारी मो. 9899519740 से प्राप्त की जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ