अपने नोट बुक के साथ कक्षा 9वीं एवम कक्षा 10 वीं छात्र-छात्राएं
बिर्रा-छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में एक और महती योजना के अंतर्गत कक्षा 01 ली से लेकर कक्षा 10 वीं तक के समस्त विद्यार्थियों को 4 नग नोट बुक (कॉपी) का वितरण किया जाना है। इसी के तारतम्य में आज गुरुवार को शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बिर्रा में कक्षा 9वीं एवम कक्षा 10वीं के उपस्थित विद्यार्थियों में से 4 नोट बुक प्रत्येक विद्यार्थियों को वितरित किया गया। विकासखंड शिक्षाधिकारी कार्यालय बम्हनीडीह से कुल 950 नोट बुक प्राप्त हुये है जिसमे से 480 नोट बुक का वितरण आज के प्रभारी प्राचार्य एफ आर पटेल ,ब्याख्यातागण के एल कश्यप , मनोज तिवारी , सनद वर्मा , प्रेमसागर कश्यप , सुश्री उषा पटेल, रश्मि खरे, जे आर बघेल, एस के पटेल, के के देवांगन, एस एल कश्यप, एस तम्बोली, वी के सांडे, उत्तम साहू ( कंप्यूटर ऑपरेटर) की उपस्थिति में वितरण किया गया ,इस अवसर पर आज के प्रभारी प्राचार्य एफ़ आर पटेल ने कहा कि नोट बुक मिलने से बच्चों को पढ़ने में सुविधा होगी तथा उनके अभिभावकों की आर्थिक बोझ कम होगी इससे विद्याथर्थी मन लगाकर पढाई कर सकते हैं यह छत्तीसगढ़ शासन की महती योजना है जो कि शिक्षा के क्षेत्र में सबल का कार्य करेगी ,मै आशा व्यक्त करता हूँ कि हमारे विद्यार्थी लगन से पढ़ाई कार्य करेंगे आभार प्रदर्शन सुश्री उषा पटेल व्दारा किया गया। उक्ताशय की जानकारी मनोज तिवारी ने दी ।
0 टिप्पणियाँ