Music

BRACKING

Loading...

हम सब मिलकर शिवपुरी की मंडी को सशक्त, सुंदर और व्यापार के लिए उपयुक्त बनाएंगे : जिलाध्यक्ष बाथम

मप्र राज्य कृषि विपणन बोर्ड के 50 वर्ष पूर्ण होने पर कृषि उपज मंडी में स्वर्ण जयंती महोत्सव आयोजित

 



शिवपुरी। आज मध्यप्रदेश राज्य कृषि विरण बोर्ड भोपाल के 50 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कृषि उपज मंडी में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में किसान, व्यापारी, हम्माल, तलावटी तथा मंडी के अन्य कर्मचारियों का शॉल—श्रीफल से सम्मान भी किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने कहा कि हमारे लिए यह उपलब्धि है कि किसानों, कर्मचारियों और मध्यप्रदेश के लोगों के द्धारा दिए गए सहयोग से कृषि मंडी बोर्ड की नीति में जो कर जाता है उससे निश्चित रूप से विकास होता है, कल्याणकारी कार्य भी होते हैं और मंडियों का उन्नयन भी होता है। हमारे हजारों—लाखों कर्मचारियों की मेहनत से बोर्ड को खड़ा किया ऐसे मंडी बोर्ड जिसकी स्वर्ण जयंती के अवसर पर हम विराजमान है। जिलाध्यक्ष बाथम ने कहा कि व्यापारी वर्ग बड़े मन से किसानों का सहयोग करें क्योंकि किसान और व्यापारी का अटूट रिश्ता होता है। व्यापारी और सिकान प्रतिदिन एक—दूसरे के विश्वास की कसौटी पर खरे उतरते हैं इसलिए रोजमर्रा के कार्य सुगमता से संचालित करते हैं। हमारे ग्रामीण क्षेत्र से जो किसान आता है और मेहनत कर अपनी उपज को मंडी में लेकर आता है उसका व्यापारी खरीदता है। ऐसे किसानों के लिए हमें पीने के पानी की व्यवस्था, भोजन की व्यवस्था, छांव की व्यवस्था में हम सभी मिलकर सहयोग करें। जिलाध्यक्ष ने कहा कि हम सब मिलकर शिवपुरी की मंडी को सशक्त, सुंदर और व्यापार के लिए उपयुक्त बनाएंगे। इस अवसर पर नवागत एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि किसान व व्ययापारी एक—दूसरे के सहयोगी है और एक—दूसरे के बिना दोनों अधूरे हैं। किसान व व्यापारियों को यदि कोई परेशानी आती है तो हम सीधे मुझसे आकर मिल सकता है मैं हर संभवत: मदद करूंगा। साथ ही मंडी किसान अधिक से अधिक फसल बेचने आए और उन्हें अच्छा महौल मिले इसके लिए भी प्रयास किए जाएंगे। इस अवसर पर मंडी सचिव, किसान, व्यापारी आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के बाद मंडी प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया।  

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ