शिवपुरी, राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग द्वारा प्रदेश के नागरिकों को भौतिक साधनों से आगे बढ़ाते हुए उनके मन की शांति की अनुभूति के लिए प्रयासरत है। संस्थान के अनेक कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के विभिन्न वर्गाे के बीच आनंदमयी एवं परिपूर्ण जीवन की पद्धतियों के बारे में चर्चा की जा रही है। यह पूरा प्रयास संस्थान के साथ जुड़े स्वैच्छिक रूप से कार्यरत आनंदकों के माध्यम से किया जा रहा है।
आईये हम सभी मिलकर अपने जिलें में अपने मित्रजनों, परिवार जनों एवं ज्यादा से ज्यादा लोगों को आनंदक बनने हेतु प्रेरित करें एवं इस आनंद को प्रसारित करने के कार्य में सहभागी बनें। इस कार्य हेतु हम अपने निकट आस-पास के लोगों से संपर्क स्थापित कर राज्य आनंद संस्थान द्वारा संचालित आनंद की विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की जानकारी दें एवं उन्हें आनंदक बनने हेतु प्रेरित करें। आनंदको को जोड़कर उन्हें अल्पविराम कार्यक्रम में भाग लेने हेतु प्रेरित करें। सर्वप्रथम उन्हें ऑनलाईन कार्यक्रम में जोड़े, जिसके बाद जिलें में संचालित होने वाले ऑफलाईन कार्यक्रम में सहभागिता हेतु प्रेरित करें। हम हमारे स्वयं के उत्साहवर्धन एवं आनंद हेतु यह भी देखे कि हमारे द्वारा जिले के कितने नागरिकों को आनंदक बनने हेतु प्रेरित किया गया है।
0 टिप्पणियाँ