(छतीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार भोजली जो मितान दिवस के रूप में मनाया जाता है)
बिर्रा- छतीसगढ़ के पारंपरिक त्योहार भोजली जो मित्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह त्योहार अच्छी बारिश और अच्छी फसल के लिए शगुन का स्वरूप है। गुरुवार को जांजगीर चांपा जिले के नगर बिर्रा में भोजली तिहार बडी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें ग्राम के युवतियों, महिलाओं द्वारा बड़े ही उत्साह से 9 दिवस तक भोजली की सेवा के बाद भोजली विसर्जन का कार्यक्रम दाऊ चौरा प्रांगण में रखा गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजमहल से रितेश रमण सिंहसिर पर भोजली को रखकर विसर्जन यात्रा निकाली गयी। जिसमें पूरे ग्रामवासी द्वारा भोजली गीत गाकर बैंड बाजे के साथ गांव के संजय नगर, भांठापारा, लीलामंडली, कहार मोहल्ला, बजरंग चौक होते हुए दीवान मोहल्ला के बाद घनवा सागर में इसे विसर्जित किया गया। जितेंद्र तिवारी ने बताया कि इस त्योहार में ऐसी मान्यता है। कि 9 दिन पहले भोजली की बुआई की जाती है। हर रोज शाम को भोजली गीत का आयोजन रखा जाता गया और देवी की तरह पूजा-अर्चना की की गई इसके बाद राखी के दूसरे दिन गुरुवार को इसे विसर्जित किया गया। जिसमें बच्चों की उत्साहवर्धन के लिए इनाम भी रखा गया।
अतिथियों से प्रथम एवम द्वितीय पुरस्कार के विजेता मनीषा यादव और सानिया बघेल पुरुस्कार प्राप्त करती हुईजिसमें प्रथम पुरुस्कार 501 रु. मनीषा यादव, द्वितीय पुरुष्कार 301 रु. सानिया बघेल, तृतीय पुरस्कार 201 रु. नेहा पटेल को दिया गया। थवाईत डेली निड्स के संचालक शुभम थवाईत द्वारा गिफ्ट पैक प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र तिवारी ने किया। इस अवसर पर विजय बहादुर सिंह जी, रितेश रमन सिंह, नंदलाल चौहान, प्रतीक प्रताप सिंह, एकांश पटेल, उमेश दुबे, जितेंद्र तिवारी, नरेंद्र यादव, गोवर्धन देवांगन, बुंदराम यादव, परसू पटेल, मनोज साहू, रमेश साहू, शिव प्रसाद साहू सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।
0 टिप्पणियाँ