Music

BRACKING

Loading...

इंटरनेशनल टाइगर डे आज



शिवपुरी,  माधव राष्ट्रीय उद्यान टाइगर पुनर्स्थापना के 1 वर्ष पश्चात जन सामान्य एवं देश के भविष्य बच्चों को टाइगर की महत्व एवं सुरक्षा हेतु अवगत कराने के उद्देश्य से "इंटरनेशनल टाइगर डे 29 जुलाई" रन फॉर टाइगर्स रैली का आयोजन किया जाएगा।
माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी की उप संचालक प्रतिभा अ‍हिरवार  ने बताया कि रैली माधव राष्ट्रीय उद्यान कार्यालय से प्रारंभ होकर टीवी टावर, दो बत्ती, फिजिकल रोड होकर वन विद्यालय समाप्त होगी। साथ ही बच्चों हेतु चित्रकला, वाद- विवाद इत्यादि प्रोग्राम वन विद्यालय कैंपस में आयोजित किये जायेंगे। बच्चों को प्रोत्साहन हेतु जनप्रतिनिधि पुरस्कृत करेंगे एवं फॉरेस्ट ऑफिसर टाइगर से जुड़े रोचक एवं महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराएंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ