Music

BRACKING

Loading...

Pohari news : पोहरी पेट्रोल पंप शील, तहसीलदार ने प्रस्ताव बनाकर भेजा



शिवपुरी: खबर पोहरी क्षेत्र से है. जहाँ पर तहसीलदार निशा भारद्वाज ने पोहरी श्योपुर रोड़ पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर कार्यवाही की हैं. जहाँ पर तहसीलदार द्वारा पेट्रोल पंप के खिलाफ कागजी कार्यवाही कर प्रस्ताव बनाकर वरिष्ठ अधिकारीयों को भेज दिया गया है. 

जानकारी के अनुसार पोहरी तहसीलदार निशा भारद्वाज पोहरी श्योपुर रोड़ स्थित पेट्रोल पम्प पर गाड़ी में डीजल डलवाने गई थी. 


उस समय वह राजस्व दल के साथ गाड़ी में सवार थी तभी डीजल डालते समय तहसीलदार ने नोजल टूटा हुआ पाया. जिसमे डीजल लीक हो रहा था.


 वहीं खुले तौर पर कट्टीयों में भी पेट्रोल डीजल दिया जा रहा था और यह तहसीलदार के सामने ही हो रहा था. जिसके चलते तहसीलदार द्वारा पेट्रोल पंप को बंद करवा दिया गया एवं आगमी कार्यवाही के लिए प्रस्ताव बना कर भेज दिया गया हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ