Shivpuri news : नाबालिग की कुए में तैरती मिली लाश
शिवपुरी: जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम कनाखेड़ी गांव में एक नाबालिग का शव गुरुवार को गांव के ही एक कुएं में तैरता हुआ मिला है। परिजनों ने ग्रामीणों एवं एसडीआरएफ की मदद से बालक के शव को कुएं से निकाला और उसे पोहरी अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने नाबालिग को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों की सूचना पर से मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रोहित पिता रामलखन जाटव उम्र 12 वर्ष निवासी कनाखेड़ी घर से बाहर खेलने की कहकर घर से निकला था जो लौट कर घर नहीं पहुंचा जहा आज शाम रोहित का शव गांव के ही एक कुएं में तैरता हुआ मिला। रोहित के पिता रामलखन ने पुलिस को बताया कि उसका बेटा बहार रोज की तरह खेलने को गया था संभवत कुएं में नहाने चला गया जिससे उसकी मौत हो गई। मौत का असल कारण पता लगाने के लिए पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर जांच शुरू कर दी है।
0 टिप्पणियाँ