Politics news> कांग्रेस कार्यालयों का कराहल उदघाटन करने पहुंचे जयबर्धन सिंह
जैसा कि सबको विदित है कि विजयपुर विधान सभा में कोंग्रेश का दामन थाम कर राजनीति में अपना वर्चस्व स्थापित करने वाले रामनिवास रावत अब कांग्रेस से दगा कर बीजेपी का दामन थाम लिया है चूकि वर्तमान कांग्रेस विधायक रहे रामनिवास का अचानक बीजेपी में जाना जनता का विश्वास प्रस्ताव को नकारना प्रतीत हो रहा है। जब विधायक के कांग्रेस से नाता छोड़ना और बीजेपी से नाता जोड़ना हो ही गया है तो उप चुनाव भी होना तय है। श्योपुर विधान सभा के उप चुनाव होने जा रहे हैं।
दिनांक 27. 9. 2024. कांग्रेस कार्यालय करहल का उद्घाटन करने के लिए बाबा साहब जयवर्धन सिंह पोहरी होते हुए निकले जहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पोहरी पर भव्य स्वागत किया जिसमें पोहरी ब्लॉक कार्यकर्ताओं के साथ बैराड़ से जिला उपाध्यक्ष एवं विधायक प्रतिनिधि एडवोकेट डॉक्टर विष्णु शर्मा एवं विधायक प्रतिनिधि ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष बैराड़ विकास तोमर व बैराड़ कांग्रेस नगर अध्यक्ष नीरज गुप्ता व अन्य कार्यकर्ता ने भी पहुंचकर स्वागत किया । हालाकि कि उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्यासी जो बीजेपी के रामनिवास रावत से टक्कर लेंगे उनका चेहरा सामने नहीं आया है और न ही विजय पुर विधान सभा की उपचुनाव की तारीक स्पष्ट हो पाई है परंतु चुनाव की तैयारियां जोर सोर से हो रही हैं।
0 टिप्पणियाँ