Anticorruption news >
शिवपुरी जनपद पंचायत क्षेत्र के जामखो पंचायत आदिवासी परिवार ने जनपद ऑफिस शिवपुरी पहुंचकर हंगामा कर दिया। आदिवासियों ने जनपद सीईओ गिराज शर्मा पर असुनवाई के आरोप लगाए हैं। आदिवासियों का कहना था कि 9 माह पहले आवास योजना का लाभ दिलाये जाने के नाम पर उनकी झोपड़ियों को तुड़वा दिया था। तब लेकर उनके अब तक आवास की किस्त नहीं डाली गई हैं। उनके परिवार तिरपाल और घांसफूस की झोपडी में रहने को मजबूर हैं।
सर्दी, गर्मी और बरसात खुले में काटी, अब तक नहीं मिला आवास -
जामखो पंचायत के रहने वाले गजराज आदिवासी पुत्र सुरेश आदिवासी ने बताया कि उसने व उसके भाई गजराज आदिवासी ने एक साल पहले आवाज योजना का लाभ लेने के लिए उनके द्वारा फार्म भरा गया था। करीब 9 माह पहले रोजगार सहायक ने तुम्हारी आवास की पहली किस्त आने वाली हैं। यह कहते हुए हमारी मिट्टी की बनी झोपड़ियों को तुड़वा दिया था। इसके बाद रोजगार सहायक से सुनवाई नहीं की।
गजराज आदिवासी का कहना हैं कि दोनों भाइयों के परिवारों ने सर्दी से लेकर गर्मी खुले आसमान में तिरपाल की झोपडी बनाकर काटी थी और अब बरसात भी निकल चुकी है। इसके बावजूद आवास स्वीकृत होने के वावजूद उनकी पहली किस्त बैंक खाते में नहीं आई हैं। दोनों भाइयों का आरोप हैं कि जिला पंचायत शिवपुरी दफ्तर के चक्कर काट काट कर थक गए हैं। कई बार शिकायत लेकर जनपद सीईओ के दफ्तर के बाहर घंटों इन्तजार किया। लेकिन सीईओ अपने चेंबर में बैठे रहे उन्होंने समस्या सुनना भी मुनासिव नहीं समजा था।
0 टिप्पणियाँ