Shivpuri news : कोतवाली पुलिस द्वारा कॉम्बिंग गश्त के दौरान 15 स्थाई वारंटी व 04 गिरफ्तारी
Shivpuri news >वांरटियो की धरपकड कर कुल 19 वारंट तामील कराये
पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश पर चलाये जा रहे कॉम्बिंग गश्त की मॉनिटरिंग करते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला शिवपुरी श्री अमन सिंह राठौड व्दारा जिला के समस्त थाना प्रभारियो को निर्देशित करते हुये दिनांक 28/29.09.24 की रात्रि कॉम्बिंग गश्त के दौरान माननीय न्यायालय व्दारा जारी स्थाई व गिरफ्तारी वारंटो को अधिक से अधिक तामील कराये जाने हेतु वारंटियो की धरपकड हेतु आदेशित किया जो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजीव मूले एंव नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संजय चतुर्वेदी के मार्ग निर्देशन में कॉम्बिंग गश्त के दौराने स्थाई वारंटियों की धरपकड़ के क्रम में टीआई रोहित दुबे व्दारा दो पुलिस पार्टियाँ बनायी गयी टीम व्दारा कॉम्बिंग गश्त के दौराने मेहनत व लगन से कार्य कर वारंटियो की धरपकड कर 15 स्थाई वारंटी एवं 04 गिरफ्तारी वारंटियो को पकडने में सफलता हासिल की जो इस प्रकार है प्र.क्र. 427/24 द्रोपटी मरावी पत्नि घनश्याम मरावी उम्र 45 साल नि0 कमलागंज, प्र.क्र. 576/21 विनोद धाकड पुत्र श्रीलखन धाकड नि0 मोहना, प्र.क्र. 697/19 एवं प्र.क्र. 218/19 बृजेश शिवहरे पुत्र शालिगराम शिवहरे उम्र 33 साल नि0 न्यू शिव कालोनी, प्र.क्र. 316/19 लक्ष्मण पुत्र रामप्रसाद ओझा नि० ग्राम देवरी जिला बारा राजस्थान हाल शिवपुरी, प्र.क्र. 677/18 शिवकुमार पुत्र वैदेहीचरण शर्मा नि० सूड हाल फतेहपुर, प्र.क्र. 36/19 प्रदीप पुत्र रघुवीर सिंह भदौरिया नि० महाराणा कॉम्पलेक्स डीडी नगर ग्वालियर, प्र.क्र. 394/19 राजेश पुत्र गयालाल ओझा नि० खण्डेलवाल फैक्ट्री के पीछे फतेहपुर, प्र.क्र. 1033/22 विकास पुत्र रामजीलाल वाल्मीक नि) लालमाटी, प्र.क्र. 755/18 सौरभ पुत्र शंकर लाल नामदेव नि० खुडा, प्र.क्र. 3008/19 नीरज भट्ट पुत्र सुरेश भट्ट नि० न्यू ब्लॉक, प्र.क्र. 441/21 दीपक पुत्र बाबूलाल बरार नि० महाराणा प्रताप कालोनी, प्र.क्र. 35/19 प्रदीप पुत्र रघुवीर सिंह भदौरिया नि० डीडी नगर ग्वालियर, प्र.क्र. 1101/19 नंदू पुत्र नारायण कुशवाह नि0 पोहरी बस स्टेण्ड के सामने शिवपुरी, प्र.क्र. 457/21 वीरेन्द्र पुत्र मन्नूलाल राठौर नि० राठौर मोहल्ला मनियर वारंटियो की धरपकड की कोतवाली पुलिस की इस प्रकार की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी
0 टिप्पणियाँ