>नगर पालिका ने चालाया अतिक्रमण हटाओं अभियान
>व्यापारिक प्रतिष्ठानों को नोटिस किये जारी
> शहर में कई गुमठियों को हटाया
Anticorruption News![]() |
फाइल फोटो |
शिवपुरी नगर पालिका ने आज शहर के दो बत्ती चौराहा और फिजिकल सम्पमेल के पास अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया। इस दौरान अमले ने अतिक्रमण कर रखी गई कई स्टॉल को हटाने की कार्यवाही की साथ कई कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों को नोटिस जारी किये गए हैं।
जानकारी के मुताबिक़ आज नगर पालिका सीएमओ इशांक धाकड़ मय जेसीबी और दलबल के सबसे पहले दो बत्ती चौराहा पहुंचे यहां उन्होंने चौराहे के इर्दगिर्द लगी करीब 7 गुमठियों को हटवा दिया। यहां सांची पार्लर के संचालक ने 8 बाई 8 की स्वीकृत जगह के अलावा अन्य जगह पर अतिक्रमण कर चाय की गुमठी संचालित कर रखी थी। उसे भी हटवाया गया। बता दें सांची पार्लर पर मिल्क प्रोडेक्ट के अलावा अन्य सामग्री की विक्रय करता हुआ मिला था। यहां नगर पालिका सीएमओ द्वारा नोटिस देने की बात कही हैं।
बता दें कि दो बत्ती चौराहा क्षेत्र में विजयवर्गीय शोरूम के संचालक ने अतिक्रमण कर बाउंड्री कर रखी थी साथ ही ऐल एंड टी कंपनी वालों ने अतिक्रमण कर बड़ा जनरेटर रख रखा था। दोनों को नगर पालिका के द्वारा नोटिस थमाए गए हैं। इसी क्रम में नगर पालिका की टीम ने फिजकल क्षेत्र के सम्पमेल के पास अतिक्रमण कर रखी गईं गुमठियों को अतिक्रमण कर हटाया साथ ही कुछ गुमठियों और हाथ ठेला को फिजिकल सम्पमेल के पास बनाये गए हॉकर्स जॉन में पहुंचाया। बता दें कि आज की कार्यवाही में कुछ दुकानदारों पर चालानी कार्यवाही भी की गई हैं।
0 टिप्पणियाँ