Music

BRACKING

Loading...

Crime news : परिवारों में हुआ खूनीसंघर्ष ग्वालियर उपचार के दौरान मौत

Anticorruption-news 


फाइल फोटो 

शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना क्षेत्र के भौराना गांव में मंगलवार की देर शाम इशारेबाजी को लेकर दो परिवारों में खूनीसंघर्ष हो गया। इस झगड़े में दोनों पक्षों के तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक मौत बीती रात ग्वालियर के अस्पताल में हो गई थी। पुलिस इस मामले में मृतक पक्ष की शिकायत पर ह्त्या के प्रयास और दूसरे पक्ष की शिकायत मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर चुकी थी।  

बेटी की ओर इशारेबाजी करने का विरोध करने पर ताऊ की हत्या -

जानकारी के मुताबिक़ हरिसिंह रावत की बेटी की ओर धर्मवीर रावत का बेटे मनोज रावत ने इशारे कर दिए थे। हरी सिंह ने इसकी शिकायत मनोज के पिता धर्मवीर से की थी। लेकिन मंगलवार को धर्मवीर और उसकी पत्नी ने खेत पर काम करने के दौरान हरी सिंह की पत्नी और बेटी से गाली-गलौज शुरू कर दी थी। जब हरी सिंह ने टोकने का प्रयास किया तो धर्मवीर हमलावर हो गया था। 

बता दें कि हरिसिंह मंगलवार की शाम सिरसौद थाने में शिकायत दर्ज कराने गया था। इसी दौरान पुलिस में शिकायत से भड़के धर्मवीर रावत ने अपने तीन बेटों मनोज, गिर्राज के साथ मिलकर हरिसिंह रावत के परिवार के सदस्य रणवीर सिंह रावत, सोनू रावत, अनिल रावत व अमर सिंह रावत पर हमला बोल दिया था। इस झगड़े में 52 साल का अमर सिंह रावत कुल्हाड़ी (फरसा) के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गया था। अमर सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां से उसे ग्वालियर से अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ