Anticorruption-news>
खनियाधाना के घिलौंधरा के शासकीय विद्यालय में हुआ शानदार नवाचार
पीएम श्री नंबर एक खनियाधाना में मिली वित्तीय खामियां
खनियाधाना जिला कलेक्टर के निर्देश के क्रम में पीएम श्री विद्यालयों का निरीक्षण एपीसी मुकेश पाठक बीआरसीसी खनियाधाना संजय भदौरिया इंजीनियर आत्माराम पचोरी ने किया निरीक्षण के क्रम में आज खनियाधाना के शासकीय हाई स्कूल घिलोंदरा एवं पीएम श्री नंबर 1 खनियाधाना का निरीक्षण किया गया निरीक्षण में जहां खनियाधाना के घिलौदरा की स्थिति शानदार नजर आई
वहीं पीएम श्री नंबर 1 में अनेक खामियां दिखी जिस पर एपीसी मुकेश पाठक ने तीन दिवस में सुधारने के निर्देश दिए आज के निरीक्षण में जिन प्रमुख बिंदुओं को आधार बनाकर निरीक्षण किया गया उसमें प्रमुख रूप से लोक शिक्षण संचनालय द्वारा पीएम श्री विद्यालयों हेतु जो राशि जारी की गई थी उनमें पीएम श्री योजना अंतर्गत कराए गए निर्माण कार्यों की भी जांच की गई के विभिन्न मदो के तहत जो राशि विद्यालयों के लिए जारी की गई उस राशि का मदवार सदुपयोग हुआ या नहीं यह भी जांच का विषय रहा
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए एपीसी मुकेश पाठक ने बताया कि घिलोंद्रा की स्थिति ठीक मिली यह विद्यालय मुझे जिले के शासकीय विद्यालय में सबसे सुंदर विद्यालय मिला यहां के शिक्षक ड्रेस कोड परिचय पत्र में बहुत अच्छे तरीके से अध्यापन कार्य करते मिले छात्र-छात्राओं का शैक्षणिक स्तर भी मेरे द्वारा परखा गया बहभी मुझे ठीक मिला विद्यालय में शानदार नवाचार पेंटिंग हुई है इसके लिए मैं विद्यालय के प्रभारी के साथ-साथ खनियाधाना के हमारे बीआरसीसी की भी सराहना करना चाहूंगा कि यहां लगातार होते नवाचार खनियाधाना की स्थिति को बदल रहें है ।परंतु खनियाधाना नंबर 1 पीएम श्री विद्यालय में राशि का सदुपयोग होना नहीं पाया गया
गौरतलब है कि खनियाधाना में नए-नए नवाचार किया जा रहे हैं इसी क्रम में खनियाधाना का घिलोंद्ररा विद्यालय जो जिले से दूर एकदम ग्रामीण क्षेत्र में बना हुआ है बावजूद इसके इस विद्यालय को अगर आप देखे तो यह पाएंगे कि यह किसी महानगर का विद्यालय है इसके लिए यहां के शाला प्रभारी दिनेश राय द्वारा दिन-रात एक कर इस विद्यालय को सुंदर स्वरूप प्रदान किया गया है प्रभारी दिनेश राय द्वारा बताया गया खनियाधाना के कई विद्यालयों में बीआरसीसी श्री संजय भदौरिया द्वारा नवाचार की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है उसी क्रम में हमने अपने घिलौंदरा पीएम श्री विद्यालय को जिला शिक्षा अधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में अत्यधिक सुंदर बनाने का प्रयास किया आज परिणाम सामने है कि जिले की टीम ने भी हमारी सराहना की है
0 टिप्पणियाँ