Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri news : बच्चों ने लगाए नारे हमारी मांग पूरी करो के नारे

 कोलारस के मितौजीखुर्द में शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक श्रवण कुमार का ट्रांसफर रुकवाने की मांग, बच्चों ने लगाए हमारी मांग पूरी करो के नारे 


शिवपुरी: जिले के कोलारस तहसील अंतर्गत आने बाले ग्राम मितौजीखुर्द के शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय में पदस्थ शिक्षक का ट्रांसफर रुकवाने की गुहार लगाने बच्चे एवं ग्रामीण आज कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने हमारी मांग पूरी करो के नारे भी लगाए इसके साथ ही शिक्षक का ट्रांसफर रुकवाने की भी मांग की. 

जानकारी के अनुसार ग्राम मितौजीखुर्द तहसील कोलारस में संचालित शासकीय एकीकृत माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक श्रवण कुमार बाथम पदस्थ है. बच्चों सहित ग्रामीणों ने बताया कि उनका व्यवहार और कार्य उत्तम है. इसके चलते छात्र छात्रों की की पढ़ाई में भी काफी वृद्धि हो रही है. जिसके चलते सभी ग्रामीण एवं छात्र-छात्र उनसे संतुष्ट हैं. 

ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें जानकारी मिली कि माध्यमिक शिक्षक श्रवण कुमार बाथम का नाम अतिशेष शिक्षक सूची में आने की वजह से उनका स्थानांतरित कहीं और हो सकता है. इसी वजह से उनके मन में दुख है एवं वह शिक्षक के ट्रांसफर रुकवाने की मांग को लेकर आज कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी मांग पूरी करने की इच्छा जाहिर की साथ ही बच्चों ने हमारी मांगे पूरी करो के नारे भी लगाए.

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ