नगर में इस समय नवरात्रि पर्व की धूम मची हुई है, हर जगह हर गली मोहल्ले मंदिरों पर मां दुर्गा की प्रतिमा विराजमान की गई है और मां की आराधना की जा रही है। इसी के साथ हर वर्ष की भांति इस नवरात्रि में महत्वपूर्ण आयोजन रहता किया जाता है डांडिया, गरबा और पंखिड़ा 2.0 उत्सव रंग इवेंट द्वारा शहर में विभिन्न आयोजन समय-समय पर कराए जाते हैं। इसी क्रम में नवरात्रि महोत्सव के पर्व पर नक्षत्र गार्डन में नई उमंग के साथ गरबा डांडिया पंखिड़ा 2.0 का आयोजन करवाया जा रहा है। आयोजन की तैयारी पिछले 15 दिनों से लगातार जारी है जिसमें कोरियोग्राफर एवं उनकी टीम द्वारा प्रैक्टिस करवाई जा रही है और शहर के लोग इसमें बढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। यह आयोजन राहुल शिवहरे, अर्पित जैमिनी काका, आदर्श सिंह परिहार,अभिजीत सेंगर, दिव्यांश, पुलकित, दिव्य प्रताप , हर्ष चतुर्वेदी ,देव शर्मा, अंशुल, देव शिवहरे, पीयूष शर्मा, आदि द्वारा करवाया जा रहा है।
0 टिप्पणियाँ