जानकारी अनुसार छेड़ छाड़ से भयभीत
11वीं की छात्रा ने किया सुसाइड
हार्वेस्टर पर कटाई के लिए आए विदिशा जिले के युवक ने कर दी थी छेड़छाड़
शिवपुरी जिले के इंदार थाना क्षेत्र के खतौरा गांव में अपने साथ हुई छेड़छाड़ से डरी एक 11वीं कक्षा की छात्रा ने सुसाइड कर लिया। छात्रा ने आज सुबह उपचार के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
जानकारी के मुताबिक़ साढ़े 16 साल की 11वीं में पड़ने वाली छात्रा के साथ गुरूवार की सुबह अपनी छत पर गई हुई थी। इसी दौरान पड़ोस के मकान में किराए से रह रहे एक युवक ने छात्रा के साथ उसकी छत पर आकर छेड़छाड़ कर दी थी। इससे घबराई छात्रा ने घर में रखी फसल में डालने बाली जहरीली दवा को पी लिया था। परिजन छात्रा को पहले बदरवास के अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां से उसे जिला अस्पताल रैफर कर दिया था। लेकिन छात्रा ने आज सुबह उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
छात्रा के पिता ने बताया कि पड़ोस में रहने किराए से कुछ लोग रहने आये थे। उन्हीं में से एक ने छत पर आकर बेटी के साथ छेड़छाड़ कर दी थी। बेटी की चींखने की आबाज सुनकर वह छत पर पहुंच गए थे। लेकिन तब तक युवक भाग गया था। नीचे आकर देखा तो घबराई बेटी ने जहरीली दवा पी ली थी। आज बेटी ने उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। बता दें जिस युवक ने छेड़छाड़ की हैं उसका नाम सोनू परिहार बताया गया हैं। वह विदिशा जिले का रहने वाला हैं। जो हार्वेस्टर पर फसल कटाई के लिए खतौरा क्षेत्र में आया हुआ था। जो किराए के मकान में रह रहा था।
इस मामले में इंदार थाना प्रभारी दिनेश नरवरिया का कहना हैं कि जिला अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया हैं। एक दो दिन में डायरी इंदार थाना पहुंच जायेगी। पीएम रिपोर्ट और परिजनों के वयानों के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ