ट्रक ने मां-बेटे को कुचला
मां की मौत, बेटा गंभीर घायल
गमी में शामिल होकर गांव लौट रहे थे मां बेटा
शिवपुरी शहर की पोहरी रेलवे क्रॉसिग हनुमान मंदिर के पास एक ट्रक ने बाइक सवार मां-बेटे को कुचल दिया। इस घटना में महिला की मौत हो गई। वहीँ गंभीर घायल बेटे का उपचार जिला अस्पताल में जारी हैं। पुलिस ने ट्रक को जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दी हैं। .
जानकारी के मुताबिक़ सिरसौद थाना क्षेत्र की सिरसौद गांव की रहने वाले 52 वर्षीय कुशमी जाटव अपने बेटे कमलेश जाटव (26) के साथ बाइक पर सवार होकर शिवपुरी के फतेहपुर क्षेत्र में अपनी बहन के घर हुई गमी में शामिल होने आई थी। आज सुबह वह अपने बेटे के साथ बाइक होकर बापस गांव के लिए निकली थी। इसी दौरान शहर की पोहरी रेलवे क्रॉसिग हनुमान मंदिर के पास एक ट्रक (MP06HC0195) ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी थी। जिससे कुशमी और उसका बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया था। दोनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया था। यहां कुशमी जाटव को मृत घोसित कर दिया गया। वहीँ गंभीर रूप से घायल हुए कमलेश का इलाज जिला अस्पताल में जारी हैं।
अस्पताल चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच को आगे बढ़ा दिया हैं। बता दें कि इस समय शहर की पोहरी रेलवे क्रॉसिग पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य जारी हैं। इसके चलते वाहनों को निकलने में परेशानी होती हैं।
0 टिप्पणियाँ