सांप के काटने से हुई मजदूर की मौत
जिला अस्पताल में डॉक्टर ने किया मृत घोसित,
शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के टीला गांव में अशोकनगर जिले के रहने वाले मजदूर की सर्पदंश से मौत हो गई। परिजन मजदूर को सोमवार की रात जिला अस्पताल ले कर पहुंचे थे। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोसित कर दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का आज पोस्टमार्टम कराया हैं।
अशोकनगर जिले के कदवाया के रहने वाले कनछेदी लाल विश्वकर्मा ने बताया वह अपने पिता प्रकाश विश्वकर्मा के साथ कोलारस टीला गांव में मजदूरी करने आया हुआ था। सोमवार की रात आठ बजे के लगभग उसके पिता को सांप ने काट लिया था। उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया था। यहां से उन्हें जिला अस्पताल ले जाने के लिए कहा गया था। उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। लेकिन डॉक्टर ने पिता को मृत घोसित कर दिया। इधर आज मंगलवार को अस्पताल चौकी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच को आगे बढ़ा दिया हैं।
0 टिप्पणियाँ