शिवपुरी, 02 अक्टूबर 2024/ स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत अभी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया गया। इसके तहत कई गतिविधि आयोजित की गई।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर भी कई कार्यक्रम आयोजित हुए।
कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी की मौजूदगी में शिवपुरी क्लब में साफ सफाई की गई। जहां उन्होंने भी श्रमदान किया और खेल प्रशिक्षकों और शिवपुरी क्लब के सदस्यों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि यहां साफ सफाई रहे और अन्य सुविधाओ के भी प्रयास किए जाएं जिससे खिलाड़ियों को बेहतर सुविधा मिले और शिवपुरी क्लब अपने पुराने स्वरूप में प्रगति करें। इसके अलावा कई अन्य कार्यक्रम हुए।
जनपद पंचायत में सभी अधिकारियों कर्मचारियों ने श्रमदान किया। ठकुरपुरा पंचायत भवन में जिला पंचायत सीईओ हिमांशु जैन की उपस्थिति में सभी ने श्रमदान किया।
गांधी जयंती के अवसर पर स्वच्छताकर्मियों को सम्मानित किया गया। आईटीबीपी और सीआरपीएफ में आयोजित कार्यक्रम में स्वच्छताकर्मियों का उनके कार्य के प्रति उत्साह बढ़ाने के लिए सम्मानित किया गया। अलग-अलग कार्यक्रमों में अपने उद्बोधन में अतिथियों ने कहा कि यह स्वच्छता अभियान केवल एक दिवस का कार्यक्रम नहीं है बल्कि हमारी दिन प्रतिदिन की जिम्मेदारी है और स्वच्छताकर्मी इसमें पूरी मेहनत से काम करते हैं। तभी हमारा शहर स्वच्छ रह पाता है।
0 टिप्पणियाँ