निवोदा गांव में पानी के ड्रम में डूबने से पांच साल की बच्ची की मौत
मां के साथ मजदूरी पर आई थी, 30 दिनों के भीतर निवोदा गांव में चौथे बच्चे की मौत
शिवपुरी जिले कोलारस तहसील के निवोदा गांव के खेत में रखे पानी के ड्रम में डूबने से एक पांच साल की बच्ची की मौत हो गई। परिजन सहित खेत मालिक बच्ची को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां डॉक्टर ने मासूम को मृत घोसित कर दिया। अस्पताल चौकी पुलिस ने बच्ची मर्ग कायम कर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच को आगे बढ़ा दिया हैं। बता दें कि 30 दिन के भीतर निवोदा गांव में पानी में डूबने से चौथे बच्चे की मौत हुई हैं। इससे पहले तीन बच्चे पानी से भरे गड्डे में डूबने से हो चुकी हैं।
मां के साथ आई थी बच्ची मां करती थीं मजदूरी
खेलने के दौरान की हुई थी घटना -
कमलपुर गांव की रहने बाली दुर्गा आदिवासी पत्नी प्रेमी आदिवासी ने बताया कि वह मजदूरी के लिए निवोदा गांव में झोपड़ी बनाकर रह रही थी। आज सुबह वह बूटा सिंह सरदार के खेत पर काम कर रही थी। इसी दौरान उसकी पांच साल की बेटी पवित्रा आदिवासी अन्य बच्चों के साथ खेल रही थी। खेलते वक्त वह पानी के ड्रम में सिर के बल गिर गई थी। उसके साथ खेल रहे अन्य बच्चों ने शोर मचाकर मौके पर सभी को बुला लिया था। बच्ची को पानी के ड्रम से बाहर निकालकर जिला अस्पताल लाया गया। यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोसित कर दिया।
एक माह में चौथे बच्चे की हुई मौत -
गौरतलब हैं कि 26 सितम्बर को निवोदा की बंजारा बस्ती के रहने वाले तीन बच्चे खेलने के दौरान पानी से भरे गड्डे में गिर गया था। इस घटना में 10 साल नीरज पुत्र धारा बंजारा, आठ साल का संजय पुत्र कारू बंजारा और नौ साल का रवि पुत्र सरवन बंजारा की मौत हो गई थी और आज फिर निवोदा गांव में पानी से भरे रखे ड्रम में गिरकर एक पांच साल की मासूम की जान चली गई हैं।
कोलारस एसडीएम ने किया मौका मुआयना -
बच्ची की डूबने से हुई मौत की सूचना मिलते ही कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव निवोदा गांव पहुंचे यहां उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। उनका कहना है कि ड्रम के पास एक चार पाई रखी हुई थी। संभवतः इसी चार पाई पर चढ़कर बच्ची पानी से भरे ड्रम में गिर गई। बच्ची की मौत पानी में डूबने से हुई हैं उसके परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध कराई जाएगी।
0 टिप्पणियाँ