Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : ज्वैलर्स की दुकान से सोने की चोरी

ज्वैलर्स की दुकान से सोने की चोरी 

सीसीटीवी वीडियो में कान की बाली चुराती दो महिलाएं हुई कैद  

शिवपुरी जिले बदरवास कस्बे की ज्वैलर्स की दुकान से सोने की कान की बाली चोरी हो जाने का मामला सामने आया हैं। कान की बाली चोरी करते हुए दो महिलाओं का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया हैं। दुकानदार ने इसकी शिकायत बदरवास थाने में दर्ज कराई हैं। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर महिलाओं की तलाश शुरू कर दी हैं। 

बदरवास कस्बे के रिजोदी रोड़ की रहने वाले पीयूष पुत्र द्वारिका सोनी (24) ने बताया कि वह बदरवास कस्बे के लाल चौक पर माँ शारदा ज्वैलर्स की दुकान संचालित करता हूं। दुकान के सोने के मिलान में सोने की कान की बाली कम पाई गई थी। इसके बाद उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा था। एक वीडियो में दो महिलाये कान के बालाओं को पर्स में रखते हुई दिखाई दी थी। 

दुकानदार पियूष सोनी ने बताया कि कुछ रोज पूर्व दुकान पर दो महिलाये आई थी। उन्होंने कान की बाली दिखाने को बोला था, मैंने उनको कान की बाली दिखा दी तभी मेरे कर्मचारी उन महिला ने पानी पीने के लिये लेने भेज दिया, उसी दौरान लाल रंग की साडी पहने महिला ने एक जोड़ी सोने की कान की बाली उठाकर गद्दे के नीचे छिपा दी बाद में गद्दे के नीचे से बाली उठाकर अपने पर्स में रख ली। उसके बाद वह महिला गिलड की पायल व बाली चेंज करने की बोली तो मैंने मना कर दिया सोई वह महिला उठकर चली गई थी। 

इस मामले में बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान का कहना हैं कि महिलाओं की तलाश में पुलिस जुटी हुई हैं। महिलाओं ने बाहर से चोरी की वारदात को अंजाम दिया हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ