Shivpuri news >
शिवपुरी यातायात प्रभारी धनंजय शर्मा ने जानकारी देते हुऐ बताया की ओवर लोडिंग बहान ऑटो/टैक्सी का संचालन करने वाले चालकों के विरूध्द कठमई तिराहा, गुना नाका पर चेकिंग लगाकर प्रभावी कार्यवाही की गई। चेकिंग के दौरान कुल 25 वाहन चालकों के विरूध्द कार्यवाही कर 9000 रू समन शुल्क राशि अधरोपित की गई
चेकिंग के दौरान 09 ओव्हरलोड आटो चालकों के विरूध्द कार्यवाही कर 3200 रू समन शुल्क अधरोपित किया गया एवं मौके पर ऑटो चालकों को समझाइश दी गई कि आये दिन हाइवे पर ओव्हरलोड वाहन चलाने से दुर्घटनाओ घटित होती है जिसमें अत्यधित जान माल के नुकसान होने की संभावना रहती है। ऑटो चालकों के विरूध्द लगातार शिकायत प्राप्त हो रही थी कि हाइवे पर ऑटो में ओव्हरलोड सवारी का परिवहन कर रहे जो कि नियम विरूध्द है। ऑटो का संचालन शहर एवं शहर के आसपास किया जा सकता है हाइवे पर ऑटों का संचालन नही किया जा सकता। हाइवे पर संचालित ओव्हरलोडिंग ऑटों चालकों के विरूध्द कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी।
0 टिप्पणियाँ