Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : मंडी दरोगा को दौड़ा दौड़ा कर पीटने वालो को पुलिस ने गिरफ्तार कर निकाला जुलूस

Shivpuri news 


 शिवपुरी। खबर कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां शुक्रवार की रात बदमाशों ने लुकवासा चौकी क्षेत्र के पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास कृषि मंडी टैक्स चोरी करने वाले वाहनों की चेकिंग कर ग्वालियर चंबल संभाग के उड़नदस्ता पर तैनात मंडी बोर्ड के एएसआई विकास शर्मा के साथ थार कार में सवार आये बदमाशों ने पकड़े गए ट्रक को छुड़ाने के लिए बेरहमी मारपीट कर दी थी। उन्हें दौड़ा दौड़ा कर पीटा गया था। मारपीट का सीसीटीवी वीडियों भी सामने आया था। कोलारस पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर रखी थी।आज कोलारस पुलिस ने मारपीट करने वाले दीपू उर्फ दीपक पुत्र परमाल सिह तोमार (36) निवासी ककरौआ थाना गोवर्धन हाल वृजधाम कॉलोनी सिटी सेन्टर शिवपुरी, अमित गोस्वामी पुत्र राजेश गोस्वामी निवासी झांसी तिराहा तुलसी नगर शिवपुरी, संजय रावत पुत्र रामहेत रावत निवासी तुलसी नगर गांधी पेट्रोल पंप के पीछे शिवुपरी, बाके सिह तोमर पुत्र नरेश सिह तोमर निवासी ग्राम करौआ थाना गोवर्धन को गिरफ्तार कर जुलूस निकाला 


आज पकडे गए सभी आरोपियों को कोलारस न्यायालय में पेश किया गया था। इस दौरान आरोपियों का जुलूस कोलारस और लुकवासा चौकी पुलिस द्वारा निकाल दिया। इस दौरान आरोपी अपराध करना पाप हैं पुलिस हमारी बाप हैं कहते हुए आगे बढ़े थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ