Music

BRACKING

Loading...

फाइनल क्रिकेट प्रतियोगिता में सिंघनपुर रहा विजेता

फाइनल क्रिकेट प्रतियोगिता के उपविजेता को चैलेंज ट्रॉफी प्रदान करते हुए, किशन कश्यप उपसरपंच प्रतिनिधि ग्राम पंचायत बिर्रा एवं अन्य

बिर्रा-वरिष्ठ क्रिकेटर स्व. गोविंद राम कश्यप की स्मृति में आयोजित भव्य क्रिकेट प्रतियोगिता में आज फाइनल मुकाबला कुड़ेकेल और सिंघनपुर के मध्य फाइनल मैच खेला गया।

फाइनल क्रिकेट प्रतियोगिता के पूर्व राष्ट्रगान

फाइनल मुकाबला से पहले दोनों खिलाड़ियों का अतिथि परिचय के साथ राष्ट्रगान के साथ प्रारंभ हुआ। फाइनल क्रिकेट प्रतियोगिता में मुख्यातिथि चेतन प्रताप सिंह (राजमहल बिर्रा), मंजू किशन कश्यप (उपसरपंच ग्राम पंचायत बिर्रा), रामकुमार धीवर (गौरी फर्म) एवं विशिष्ट अतिथि उमेश चंद्रा, कमलेश कश्यप (युवा नेता सेमरिया) पीयूष देव सिंह (सोमू बाबा राजमहल बिर्रा), वासु शुक्ला (शुक्ला हेल्थ केयर बिर्रा) की उपस्थिति रही। फाइनल मुकाबला में कुड़ेकेल ने टॉस पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए कुड़ेकेल ने 8 ओवर में 8 विकेट के साथ 55 रन का लक्ष्य दिया। जिसका पीछा करते हुए सिंघनपुर ने 7 ओवर के पहले ही गेंद में छक्का मारकर 59 रन बनाकर जीत हासिल कर लिया गया। फाइनल मुकाबला के मैन ऑफ द मैच मंटू, मैन ऑफ द सीरीज..... दिया गया। फाइनल क्रिकेट प्रतियोगिता का संचालन पं. जितेंद्र तिवारी एवं कृष्णा साहू ने किया जबकि स्कोरर लोकेश कश्यप ने किया।

चैलेंज ट्रॉफी

       फाइनल क्रिकेट प्रतियोगिता में स्व.भीष्मदेव सिंह (मंत्री बाबा राजमल बिर्रा)की ओर से चैलेंज ट्रॉफी प्रदान किया गया। फाइनल क्रिकेट प्रतियोगिता में रमाकांत साहू, मोनू साहू,शशिकांत यादव, सोनू साहू, रमेश साहू, एकांश पटेल, राजकुमार कश्यप, बजरंग साहू, बलराम कश्यप,

कार्यक्रम में उपस्थित विजेता एवं उपविजेता के टीम 

लक्ष्मी आदित्य,थलेश कश्यप, बबलू यादव,सुरेश आदित्य आयोजक समिति के मन्ना, नीरज, अमित,रियाज,सागर, पिंकू, लालू, राजा, सोनू, प्रीतेश,पप्पू, रवि,खूबू, अतुल,कार्तिक,सिराज, महेश सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।।।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ