खबर नरवर दखनी माता मंदिर के पीछे खेत मैं पत्थरों के बीच फस गया नीलगाय का बच्चा जिससे कि उसकी कमर में गंभीर चोट आई है नीलगाय के बच्चे की सूचना सर्प मित्र सलमान पठान को दी गई पठान तुरंत दखनी माता मंदिर पर पहुंचे और देखा कि एक नील गाय का बच्चा पटिया के बीच में गंभीर रूप से फंसा हुआ है पठान ने बड़ी ही होशियारी के साथ बच्चे को बाहर निकाला और देखा कि रीड की हड्डी में चोट आई है जिससे वह खड़ा नहीं हो पा रहा पठान ने पहले तो नीलगाय के बच्चे को पानी पिलाया और एक गाड़ी की मदद से उसे गाड़ी पर बिठाकर नरवर फॉरेस्ट चौकी पर ले आए जहां उसका अच्छी तरीके से इलाज किया जाएगा नीलगाय के बच्चे की उम्र 6 से 7 महीने तक की है नीलगाय के बच्चे को शिवपुरी माधव नेशनल पार्क की टीम को सोफा जाएगा ताकि वह फिर से जंगलों में दौड़ भाग कर सके नरवर पशु अस्पताल में जानवरों के लिए कोई भी इलाज की व्यवस्था नहीं है कभी भी नरवर के अंदर किसी भी जानवर के इलाज के लिए पशु चिकित्सालय ले जाया जाता है तो वहां उनका इलाज नहीं किया जाता
0 टिप्पणियाँ