Music

BRACKING

Loading...

तानसेन शताब्‍दी समारोह के उपलक्ष्‍य में प्रादेशिक गमक संगीत श्रृंखला

 

शिवपुरी में 100वां विश्व संगीत समागम तानसेन समारोह अंतर्गत संगोष्ठी एवं गायन कार्यक्रम 7 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे एवं सांय 06 बजे टाउन हॉल, पोलो ग्राउंड के सामने शिवपुरी में आयोजित किया जाएगा। तानसेन शताब्‍दी समारोह के उपलक्ष्‍य में प्रादेशिक ''गमक'' संगीत श्रृंखला का आयोजन शिवपुरी में भी होगा।

कार्यक्रम में गायन में शोभा चौधरी इंदौर तथा सुधा रघुरमन कर्नाटक शैली दिल्ली अपनी प्रस्तुति देंगे। इनके साथ सितार पर स्मिता नागदेव भोपाल से रहेंगी। कार्यक्रम मध्यप्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा आयोजित किया जाएगा।
 संध्‍याकालीन संगीत सभाओं के पूर्व दोपहर 2 बजे से ''तानसेन केन्द्रित गोष्‍ठी'' का आयोजन भी किया जाएगा। जिसमें कला-संगीत के विशेषज्ञ अपने विचार प्रस्‍तुत करेंगे।

संगीत नगरी ग्वालियर में संगीत सम्राट तानसेन की समाधि स्‍थल पर प्रतिवर्ष आयोजित किया जाने वाला विश्‍वप्रसिद्ध ''तानसेन संगीत समारोह'' का यह 100वां वर्ष है। मध्‍यप्रदेश शासन, संस्‍कृति विभाग के अथक प्रयासों का ही यह परिणाम है कि शास्‍त्रीय संगीत का निरन्‍तर 100 वर्षों तक आयोजित किया जाने वाला संभवत: इकलौता समारोह तानसेन समारोह ही है। इस वर्ष संस्‍कृति विभाग इस प्रतिष्ठित समारोह को शताब्‍दी समारोह के रूप में मनाने जा रहा है, जिसमें ग्‍वालियर के अलावा मध्‍यप्रदेश के विभिन्‍न शहरों में भी तानसेन शताब्‍दी समारोह के अंतर्गत संगीत सभाओं सहित अन्‍य गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत प्रादेशिक ''गमक'' श्रृंखला का आयोजन शिवपुरी में किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ