शिवपुरी। 5 दिसंबर 2024 को शिवपुरी प्रशासन द्वारा अवैध उत्खनन के खिलाफ सख्त कदम उठाया गया।
शिवपुरी SDM उमेश चन्द कौरव के निर्देश पर टीम बना कर तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा एवं खनिज निरीक्षक सोनू श्रीवास ने देहात थाना अंतर्गत नागाबावड़ी के पास अवैध रेत का उत्खनन करते हुए एक जेसीबी जिसका चेचस नंबर _H00145306 है एक डंफर पकड़ गया जिसका नंबर MP 33 G 2900 सहित जब्त किया गया है ।
मिली जानकारी अनुसार हम आप को बता दें कि दोनों वहानों को शिवपुरी यातायात थाने में खड़े कर दिए गए हैं।
अवैध उत्खनन टीम ने जानकारी देते हुए बताया गया है नागाबावड़ी क्षेत्र में जो कार्यवाही हुई है उसमें मुरम उत्खननकर्ता देवेंद्र शर्मा पुत्र रमेश शर्मा भैया होटल के द्वारा पाया गया है जानकारी अनुसार भैया होटल देवेंद्र शर्मा अपनी निजी जमीन में अवैध मुरम का उत्खनन कर रहे थे देर रात्रि होने के कारण प्रशासन भूमि की नाप तोल नहीं कर सका । शिवपुरी प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया है कि अगला कार्य कार्य दिवस में उत्खनन क्षेत्र नाप तोल कर बताया जायेगा कितनी मात्रा में अवैध उत्खनन हुआ है इस के बाद ही साफ हो सकेगा कि कितना अर्थ दंड बसूला जाए।
0 टिप्पणियाँ