Music

BRACKING

Loading...

शिवपुरी जिले में गोवंशी पर की क्रूरता कमरे दो गोवंश को बंद कर भूख प्यास से मार डाला

खंडर के बंद कमरे में मिले दो नंदी गौवंश के शव - गौ सेवक ने निकालकर दफनाया, पशुक्रूरता के संबंध में थाने में की शिकायत  

शिवपुरी जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के छोटी डामरौन गांव में एक खंडर में तब्दील मकान के कमरे में दो नंदी गौवंश मृत अवस्था में मिले हैं। उन्हें कैद करके भूखा-प्यासा रखा गया था। जिससे उनकी मौत हो गई थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे गौ सेवक ने दरवाजा तोड़ कर उन्हें बाहर निकलवाया ,बाद में दोनों नदियों को दफनाया गया। गौ सेवक ने इस वर्वरता की शिकायत दिनारा थाने में दर्ज कराई हैं। 

दिनारा कस्बे के रहने वाले गौ सेवक कल्लू महाराज ने बताया कि उन्हें 8 किलोमीटर दूर छोटी डामरौन गांव के एक खंडर के कमरे से बदबू आने की सूचना मिली थी। बताया गया था कि खेतों में फसलों के नुकसान करने वाले गौवंश को खंडर में छोड़ देते थे। सूचना के बाद शुक्रवार की शाम को वह उस गांव के खंडर पर पहुंचे थे। यहां एक बंद कमरे से तीव्र दुर्घन्ध आ रही थी। कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो उसमें दो नंदी मृत अवस्था में पड़े थे। उनमें कीड़े पढ़ चुके थे। उन्हें करीब 25 दिन से कैद करके रखा गया था। जिन अज्ञात ग्रामीणों के द्वारा गौवंश के साथ वर्वरता बरती गई हैं। उन अज्ञात के खिलाफ लिखित शिकायत दिनारा थाने में दर्ज आज शनिवार को दर्ज कराई गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ