शिवपुरी जिले की खौड़ चौकी क्षेत्र में पैसों के लेनदेन के विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक पर लोहे की रोड से हमला बोल दिया। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके सिर में 6 टांके आये हैं। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया हैं। बता दें दोनों बीच पहले दोस्ती थी लेकिन पैसों के फेर में दोनों के बीच दोस्ती टूट गई थी।
खोड़ गांव के रहने वाले सुखविंदर सिंह सरदार ने बताया कि पूर्व में खोड़ टपरियन के रहने वाले अरविंद पाल से उसकी दोस्ती थी। दोनों ने मिलकर मुनाफे के लिए जमीन की एक डील की थी। लेकिन अरविन्द पाल ने उसके हिस्से के पैसे नहीं दिए। इसी बात से दोनों के बीच दोस्ती टूट गई थी। हालही में अरविन्द पाल से पैसों की मांग की गई थी। इसी क्रम में शुक्रवार देर शाम जब वह अपने घर के बाहर था। तभी अरविन्द पाल हाथ में लोहे की रोड लेकर आया और मुझे पीटना शुरू कर दिया। अरविन्द लोहे की रोड से सिर मेकै वार किये और मौके से भाग गया। इसकी शिकायत खोड़ चौकी में दर्ज कराई हैं।
0 टिप्पणियाँ