Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : 19 साल की छात्रा ने जहर खाकर किया सुसाइड - पिता बोले - शहर में रखकर बच्चों को पढ़ा लिखा रहा था, भाई से हो गया था विवाद

 शिवपुरी में 19 साल की छात्रा ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। छात्रा को उपचार के लिए पहले जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। यहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया गया था। लेकिन छात्रा ने आज शनिवार की दोपहर उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर जांच को आगे बढ़ा दिया हैं। छात्रा ने सुसाइड किन कारणों से किया इसका पता फिलहाल नहीं लग सका हैं। 

शहर में भाइयों के साथ रहकर पढ़ाई कर रही थी छात्रा - 

जानकारी में मुताबिक़ बिलोकलां गांव की रहने वाली 19 साल की सेंकी परिहार कॉलेज की छात्रा थी। जो वर्तमान में शहर के नबाब साहब रोड पर किराए के मकान में रह कर पढ़ाई कर रही थी। उसके दो भाई भी साथ रहते थे। लेकिन आज शनिवार की सुबह सेंकी ने घर में जहरीला पदार्थ खा लिया था। उल्टियां होने के बाद परिजन आनन फानन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे। यहां उसकी बिगड़ती तबियत को देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया था। लेकिन सेंकी की मौत उपचार के दौरान हो गई। 

भाई से हो गई थी कहासुनी -

घनश्याम परिहार के मुताबिक़ उसके तीन बच्चे हैं। उसके नाम एक बीघा जमीन हैं लेकिन वह जैसे तैसे करके बच्चों में शिवपुरी में किराए के मकान में रखकर पढ़ा लिखा रहा था। शुक्रवार की शाम उसकी बेटी और बेटे के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। बेटे ने फोन कर बताते हुए गांव ले जाने की बात कही थी। आज सुबह वह शिवपुरी पहुंचा था। बेटी से वर्तन धौ रही थी। तभी उसे उल्टियां होने लगी थी। अस्पताल में पता चला कि बेटी ने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ