शिवपुरी जिले के खनियांधाना तहसील के बामोरखुर्द गांव में राशन की दुकान से राशन की तौल में गड़बड़ी के कुछ वीडियो ग्रामीणों द्वारा वायरल किये गए हैं। वीडियो में दुकान का सेल्समैन खर्चे के लिए कम राशन दिए जाने की बात कहता हुआ दिखाई दे रहा हैं। बता दें कि वीडियो में दिखाई दे रहा हैं कि सेल्समैन द्वारा हितग्राहियों को कम राशन दिया जा रहा हैं और साथ ही कम राशन देने की बात भी स्वीकार की जा रही हैं।
जानकारी के मुताबिक़ बामोरखुर्द गांव की राशन की दुकान पर सुरेन्द्र पाल नाम का युवक राशन लेने पहुंचा था। यहां उसे 8 किलो चावल और 12 किलो गेंहू दिए गए। जब सुरेन्द्र पाल ने अन्य दुकान पर राशन तुलवाया तो 8 किलो की जगह चावल साढ़े सात किलो और 12 किलो गेंहूं की जगह 10 किलो 800 ग्राम ही निकले। जब इसकी शिकायत राशन की दुकान के सेल्समैन गोविंददास विश्कर्मा की थी। लेकिन गोविंददास विश्कर्मा ने साफ़ शब्दों में कहा कि मुझे इस दुकान का किराया निकालना साथ ही कुछ आदमियों का खर्चा भी निकालना हैं। यह खर्चा सरकार नहीं दे रही। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियों एक ग्रामीण द्वारा बना लिया गया। जिसे उसने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
0 टिप्पणियाँ