पं.धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनकर झांसी लौट रहे थे जब अचानक से ट्रक ने पीछे मोटरसाइकल में कर दी टक्कर एक युवती की मौत, जीजा-साले घायल
शिवपुरी के करैरा में आयोजित हो रही बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा सुनकर बाइक पर सवार होकर लौट रही 21 साल की युवती ट्रक के कुचलने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। वहीँ इस दुर्घटना में बाइक पर सवार जीजा-साले घायल हुए हैं। तीनों झांसी के रहने वाले हैं। जो कथा सुनकर बापस लौट रहे थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
जानकारी के मुताबिक़ झांसी के सीपरी थाना क्षेत्र के करारी का रहने वाला 32 साल बिक्की अहिरवार अपने साले रिषभ अहिरवार निवासी नगरा और मुंहबोली 21 साल की भांजी ज्योति पुत्री गुलाब सिंह निवासी आवास विकास कालोनी के साथ बाइक (UP93CD2713) पर सवार होकर करैरा में आयोजित हो रही बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की कथा मंगलवार को सुनने पहुंचा था।
बिक्की अहिरवार के मुताबिक़ मंगलवार को कथा के समापन के बाद वह तीनों बाइक पर सवार होकर बापस झांसी लौट रही थे। तभी रात 8 बजे के लगभग करैरा थाना क्षेत्र के NH-27 अबध होटल के पास पीछे से एक तेज रफ़्तार ट्रक (MP09ZZ9723) ने बाइक में टक्कर मार दी थी। जिससे बाइक पर पीछे बैठी मुंहबोली भांजी नीचे गिर गई थी। ज्योति के सिर के ऊपर से ट्रक का टायर गुजर गया था। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
0 टिप्पणियाँ