शिवपुरी जिले में हो रहे अवैध उत्खनन को रोकने के लिए शिवपुरी कलेक्टर द्वारा बनाई गई टीम शिवपुरी SDM उमेश कौरव तथा शिवपुरी तहसीलदार सिद्धार्थ शर्मा द्वारा आज ग्राम रातोर में दो डंफर और एक जेसेवी एक ट्रैक्टर को किया जप्त
मिली जानकारी अनुसार हम आप को बताते दे कि शिवपुरी कलेक्टर द्वारा बनाई गई टीम द्वारा जिले में हो हो रहे अवैध उत्खनन पर लगातार कार्यवाही जारी है वहीं आज ग्राम रातोर में सर्वे नम्बर 1140 के रकवा 1.17 है शासकीय भूमि से अवैध उत्खनन करते हुए दो डंफर एक ट्रैक्टर एक जेसेवी से खुदाई कर भरते हुए मौके पर ही पकड़ी गए है
बताया जा रहा है की जैसेवी से 10/80 का गहरा गड्ढा में 2250 घंट मीटर गड्ढे में मिट्टी खोदना पाया गया है
अवैध उत्खनन पर कार्यवाही कर रही टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम रातोर में हमने
मिली सूचना के आधार पर प्रशानिक टीम पहुंची और मौके पर ही दो डंफर क्रमांक MP 07 GA 220, MP 33 H 1992 और एक ट्रैक्टर ट्रॉली बिना नम्बर के तथा एक जेसेवी को जप्त किया है उक्त अवैध उत्खनन अखिलेश शर्मा ग्राम कूड़ा जागीर द्वारा करवाया जा रहा था प्रशासन टीम द्वारा जप्त किए गए लगभग सभी वाहनों का मालिक अखिलेश शर्मा ही है
अवैध उत्खनन पर कार्य वाही कर रही टीम ने जानकारी देते हुए बताया की फिलहाल सभी वाहनों को यातायात थाने के परिसर में रखवा दिया है , कार्यवाही के लिए माइनिंग (खनिज) विभाग द्वारा रिपोर्ट बनाकर शिवपुरी कलेक्टर को प्रस्तुत किया जायेगा
0 टिप्पणियाँ