Music

BRACKING

Loading...

Shivpuri News : राजस्व अभियान 3.0 का कार्य पोर्टल में आई खामी : पटवारी परेशान, सीएम नाम सौंपा ज्ञापन

राजस्व अभियान 3.0 का कार्य पोर्टल में आई खामी : पटवारी परेशान, सीएम नाम सौंपा ज्ञापन, हड़ताल का दिया अल्टीमेट


प्रदेशभर में राजस्व अभियान 3.0 का कार्य पोर्टल के जरिए पटवारियों से कराया जा रहा हैं। लेकिन पोर्टल के इस्तेमाल में पटवारियों को कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा हैं। ऐसे में कार्य पूर्ण ना होने पर पटवारियों पर कार्यवाही भी की जा रही हैं। इसी के विरोध में आज प्रांतीय पटवारी संघ के बैनर के तले पटवारियों ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन सौंपा हैं। साथ की अन्य मांगों के साथ जिन पटवारियों के खिलाफ कार्यवाही हुई हैं। उन कार्यवाही को शून्य करने की मांग की हैं। पटवारियों का कहना हैं कि दो दिन के भीतर उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वह 8 जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे। 

ज्ञापन देने पहुंचे पटवारियों ने बताया कि राजस्व अभियान 3.0 का कार्य पटवारियों द्वारा कराया जा रहा हैं। इस कार्य के लिए पटवारी अपने अपने क्षेत्रों में कैंप लगाकर कार्य करने पहुंच रहे हैं। कई पटवारियों को रात में भी अपने क्षेत्रों में रुकना पड़ता हैं। लेकिन जिस  वेब जी.आई. एस. सॉफ्टवेयर से नक्शा तरमीम, बटांकन, ई केवायसी करना होता हैं। वह ऐप ठीक तरीके से कार्य नहीं कर रही हैं। एक दिन में एक या दो प्रकरणों पर ही कार्य हो पा रहा हैं। ऐसे नक्शा भी गलत अपलोड हो रहा हैं। 

पोर्टल की खामी की बजह से समय पर कार्य नहीं हो पा रहा हैं। इसके चलते अब तक शिवपुरी तहसील के 46 पटवारियों को आरोप पत्र थमा दिए गए हैं। वहीँ पिछोर के 35 पटवारियों को नोटिस जारी किये गए हैं। दो पटवारियों की वेतन वृद्धि रोक दी गई हैं। पोर्टल की खामी के चलते पटवारियों पर कार्यवाही की जा रही हैं। इसी के विरोध में आज ज्ञापन सौंपकर पटवारियों पर की गई कार्यवाही को बापस लेने सहित पोर्टल में सुधार और पटवारियों की अन्य समस्याओं के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ