डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को छतिग्रस्त कर किया जमीदोज : विरोध के बाद दो के खिलाफ एफआईआर, जमीन का सीमांकन भी कराया
शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव में सोमवार की रात के अँधेरे में डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को छतिग्रस्त कर जमीदोज कर दिया गया। सुबह ग्रामीणों द्वारा मूर्ति खंडित अवस्था में देखी थी। इसके बाद बहुजन समाज के लोगों ने एक जुटकर होकर नाराजगी जाहिर करते हुए गांव के ही कुछ लोगों पर मूर्ति खंडित करने के आरोप लगाए। बता दें सूचना के बाद कोलारस एसडीएम और पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। दिन भर की पड़ताल के बाद कोलारस पुलिस ने मूर्ति खंडित करने के आरोप में दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया हैं।
जानकारी के मुताबिक़ कुछ वर्ष पूर्व अमरपुर गांव के शासकीय स्कूल के पीछे डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा रातों रात अज्ञात लोगों के द्वारा रख दी गई हैं। बताया गया हैं कि उक्त भूमि को कुछ लोग निजी बताते हुए आ रहे थे। वहीँ बहुजन समाज के लोग उक्त भूमि को शासकीय मानते आ रहे थे। इसी बात का गांव में विवाद चला आ रहा था। लेकिन बीती रात अज्ञात लोगों द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा खंडित कर दिया गया था।
मूर्ति खंडित होने की खबर के बाद मौके पर लोग एकजुट हो गए थे। सूचना के बाद कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव और कोलारस पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। बहुजन समाज के लोगों ने गांव के कमल कुशवाहा और उसके सहयोगी गणेश कुशवाहा पर मूर्ति खंडित करने के आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराने सहित जमीन के सीमांकन और दूसरी मूर्ति रखवाए जाने की मांग की थी। मौके का निरिक्षण कर भविष्य में विवाद की स्थिति न बने इसके लिए एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने जमीन का सीमांकन कराया हैं। वहीँ कोलारस पुलिस ने कोमल जाटव की शिकायत पर मूर्ति तोड़ने के आरोप में कमल कुशवाह और गणेश कुशवाह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी हैं।
0 टिप्पणियाँ